Sunday, December 1, 2024
HomeEntertainmentAnupama Twist: अनुपमा की जिंदगी में आएगा बड़ा तूफान, राही करेगी सुसाइड...

Anupama Twist: अनुपमा की जिंदगी में आएगा बड़ा तूफान, राही करेगी सुसाइड करने की कोशिश

Anupama 1st December 2024 Written Update: राजन शाही के शो अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही फैसला लेती है कि जब तक राधा ठीक नहीं हो जाती, वह कहीं नहीं जाएगी. अनु, लीला से राही के फैसले को समझने के लिए कहती है. दूसरी तरफ राही, प्रेम से पूछती है उसे कौन सी बात परेशान कर रही. प्रेम, राही का अनुपमा का अनादर करने पर गुस्सा होता है. राही और प्रेम में बहस होती है. प्रेम नौकरी छोड़ने की बात कहता है. राही कहती है उसे कोई दूसरा शेफ मिल जाएगा. अनु, प्रेम से विनती करती है कि वह रूक जाए और नौकरी छोड़कर ना जाए.

अनुपमा ने देखा भयानक सपना

सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनुपमा और माही किचन जाते हैं. राही उन्हें एंट्री करने से पहले रजिस्टर पर साइन करने के लिए कहती है. माही साइन करने से मना करती है और कहती है ये किचन अनु का भी है. जानकी को चिंता होती है कि राही की वजह से वह लोग कहीं एक दिन मुसीबत में ना पड़ जाए. वहीं, अनु रात में सपना देखती है कि राही को पुलिस ने धोखाधड़ी और विश्वासघात मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद राही सुसाइड करने की कोशिश करती है क्योंकि अनु उसका विश्वास नहीं करती. तभी अनु की नींद खुल जाती है.

माही और राही में होगी लड़ाई

अनुपमा को लगता है कि कहीं ये सपना उसे उसे आने वाले खतरे का संकेत तो नहीं दे रहा है. किचन में राही सारी महिलाओं को जाने के लिए कहती है. अनु कहती है महिलाएं वहां रूक कर बातें कर सकती है. हालांकि राही उन्हें बाहर जाकर बात करने के लिए कहती है. वहीं, माही का पता चलता है कि राही ने प्रेम का कमरा ले लिया है. इस बात को लेकर माही को काफी गुस्सा आता है और वह राही से इस बारे में पूछती है. दोनों के बीच लड़ाई होती है.

Also Read- Anupama के सेट पर मौत की खबर पर प्रेम ने तोड़ी चुप्पी, शिवम खजूरिया बोले- मैंने इस बारे में कुछ…

Also Read- Anupama: शो के सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से टीम के इस शख्स की हुई मौत, दुख में डूबे कलाकार


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular