Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentAnupama Twist: आध्या को गायब करने के पीछे है इन दो शख्स...

Anupama Twist: आध्या को गायब करने के पीछे है इन दो शख्स का हाथ

Anupama Twist: सीरियल अनुपमा में लीप के बाद इसकी स्टोरीलाइन काफी दिलचस्प हो गई है. शो में दिखाया रहा है कि अनुज को अपने आश्रम लेकर अनुपमा आ जाती है. अनु उसका इलाज भी करवा रही है. आध्या की कोई खबर नहीं है और अनुज को लगता है वो बहुत दूर चली गई है. अनु को यकीन है कि आध्या जिंदा है और उसे कुछ नहीं हो सकता. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, मीनू के स्वागत के लिए तैयारी करती है. मीनू बारिश में भींगती है और सागर से बात करती है. सड़क पर सागर को सविता मिल जाती है और दोनों बातें करते है. मीनू को पता चलता है कि वो सागर एक वकील है.

सीरियल में लेगी मीनू एंट्री

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा को उम्मीद है कि आध्या जिंदा है और दोनों उसे एक दिन खोज लेंगे. शो में दिखाया जाएगा कि आध्या के गायब होने के पीछ बरखा और अंकुश का हाथ होगा. दोनों ने जानबूझकर आध्या को गायब कर दिया ताकि अनुज सब कुछ खो दे. वहीं, लीला बड़ी बेताबी से मीनू के घर आने का इंतजार करती है. वनराज उसे ज्यादा परेशान होने के लिए नहीं कहती. लाली उससे कहती है जब अंश विदेश जाएगा, तब वो भी ऐसे ही परेशान होगा.

Also Read- Anupama Twist: अंकुश, बरखा के बाद इस किरदार की हो रही वापसी, आशा भवन को बंद होने से बचाएगा ये शख्स, बनेगा मसीहा

Also Read- Anupama Twist: इस एक्ट्रेस ने अनुपमा में एंट्री लेने पर तोड़ी चुप्पी, नागिन 6 में मचा चुकी है दहशत

Also Read- Anupama Leap: इस दिन से सीरियल में आएगा लीप, अनुज और अनुपमा की नयी स्टोरी होगी शुरू

आशा भवन छोड़ने का फैसला करती है नंदिता

वहीं, नंदिता, आशा के साथ खेलती है और उसे वकील बनने के लिए कहती है. नंदिता को अपने ससुराल वाली की बातें याद आती है जब उसे परेशान किया जाता है. वहीं, सुशील, आशा को किडनैप करने की कोशिश करता है. टीटू, सुशील से बचने के लिए नंदिता की मदद करता है. अनुपमा, नंदिता को सुशील को सजा देने के लिए कहती है. सुशील के बुरा-भला कहने पर नंदिता उसे थप्पड़ मार देती है. वहीं, नंदिता, आशा भवन से जाने का प्लान करती है. वहीं. मीनू को देखकर अनु बेहद खुश हो जाती है.

Entertainment Trending Videos


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular