Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentAnupama Spoiler:टीटू के कौन से अतीत के राज को जानता है वनराज

Anupama Spoiler:टीटू के कौन से अतीत के राज को जानता है वनराज

Anupama spoiler: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा अपने ट्रैक को लेकर दर्शकों का ध्यान खींच रहा है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि सुपरस्टार शेफ प्रतियोगिता जीतने के बाद अनुपमा के साथ जो हुआ इससे वनराज, तोशू काफी खुश है. हालांकि वो अपने दुख को दूर रखकर भारत टीटू और डिंपी की शादी के लिए जाती है. इस बीच वो वनराज की बात सुनती है जो ये शादी किसी भी कीमत पर रोकना चाहता है.

वनराज को पता है टीटू का सच
अनुपमा में दिखाया गया कि अनु को अपने बेटे तोशू पर शक है कि उसने ही ये सब किया. हालांकि ऐसा लगता है कि गुलाटी इसके पीछे है. उसने स्पाइस एंड चटनी के वेटर राहुल के साथ मिलकर ऐसा सबकुछ किया. अनुज को गुलाटी पर शक है. वहीं, वनराज को लगता है कि टीटू उससे कोई बात छुपा रहा है. टीटू भी अपने अतीत का गहरा राज सबसे छिपाए हुए है और ये बात वो डिंपी को बताना चाहता है. वनराज दोनों को बात करने नहीं दे रहा. शादी की तैयारियों के बीच वनराज को कुछ पता चल गया है और वो सबूत मिलने का वेट कर रहा है.

Anupama Spoiler: ना तोशू, ना राहुल, क्या अनुपमा की बर्बादी के पीछे इसका है हाथ, अनुज से है गहरा कनेक्शन

Anupama Spoiler: अनुज करेगा राहुल और गुलाटी को बेनकाब, तोशू ने नहीं बल्कि इसने किया अनुपमा को बदनाम

Anupama: क्या अनुज संग श्रुति की लव स्टोरी शुरू होने से पहले हो जाएगी खत्म, रेस्तरां को लेकर गुलाटी देगा यशदीप को ऑफर

अनुपमा को आया एक अनजान महिला का सच
अनुपमा, वनराज के मन की बात जानती है और टीटू को अपने बेटे समर जैसा मानती है. वो चाहती है डिंपी और टीटू की शादी अच्छे से हो जाए और इसमें कोई रूकावट ना आए. अनु, देविका से दोनों के बारे में बात करती है. उन्हें एक महिला का फोन आता है और वो टीटू के बारे में बात करने के लिए उन्हें बुलाती है. हालांकि दोनों उस महिला से मिल नहीं पाते. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अपनी अनु की मदद के लिए भारत आता है. अनुज, अनु और देविका को उस महिला के बारे में पता लगाने में हेल्प करेगा. हालांकि देखना है कि कौन सा राज टीटू सबसे छुपा रहा है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular