Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentAnupama: श्रुति ने बर्बाद की अनुपमा की जिंदगी

Anupama: श्रुति ने बर्बाद की अनुपमा की जिंदगी

Anupama Spoiler: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा में एक के बाद एक नये टर्न एंड ट्विस्ट आ रहे हैं. अनुपमा अमेरिका में रह रही थी और बतौर शेफ का काम कर रही थी. हालांकि एक हादसे के बाद अनु को काफी बेइज्जती सहनी पड़ी. अपनी सारी मुश्किलों के बारे में ना सोचते हुए अनु, डिंपी और टीटू की शादी में शामिल होने भारत आई. इस दौरान अनुज और अनु करीब आए और उन्होंने दिल खोल कर बात की. अब श्रुति भी भारत आ गई है क्योंकि उसे लगता है कि अनुपमा उसके अनुज को उससे दूर कर देगी.

श्रुति का सच आया अनुपमा के सामने
अनुपमा में अनु जान गई है कि उसकी बर्बादी के पीछे श्रुति का हाथ था. अनु, श्रुति और मिसेज स्मिथ की बातें सुन लेती है, जिसने स्पाइस एंड चटनी की खबर मीडिया को दी. आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि श्रुति और अनुपमा में इस बात को लेकर काफी बहस होती है. अनुपमा उससे ऐसा करने के पीछे वजह पूछती है. अनु कहती है कि श्रुति ने उसके काम, उसके आत्मविश्वास और क्या नहीं को निशाना बनाया. श्रुति कहती है कि उसने उसकी और अनुज की जिंदगी बर्बाद कर दी. अनु कहती है कि अगर उसकी पर्सनल लाइफ बर्बाद हुई है तो उसे भी उसकी पर्सनल लाइफ बर्बाद करनी चाहिए.

Anupama: अनुपमा बनी शाह परिवार के लिए कैटरर, घुटने पर बैठकर अनुज ने अनु को पहनायी चप्पल

Anupama: सीरियल में इस किरदार की हो रही फिर से वापसी, अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर खोले राज

Anupama: दुश्मन बनेगा अनुपमा का दोस्त, कॉकरोच वाली साजिश में इस शख्स का करेगा पर्दाफाश

अनुपमा और श्रुति को लेकर होगा अनुज को शक
अनुपमा, श्रुति पर काफी गुस्सा होती है और उसे डरपोक कहती है. वो उसे ऐसा करने के लिए काफी डांटती है. वहीं, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु इस बात को लेकर काफी परेशान होती है. अनु उसके परेशान होने को लेकर सवाल पूछता है और तभी वहां श्रुति आ जाती है. अनु उसे देखकर काफी गुस्सा हो जाती है. अनुज को शक होता है कि उनके बीच कोई गड़बड़ है. क्या अनुज के सामने आएगा श्रुति का सच. क्या श्रुति का सच जानकर आध्या करेगी उससे नफरत. सारे सवालों का जवाब आपको अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा.

Anupama: ना तोशू ना श्रुति, इस शख्स ने किया अनुपमा को बर्बाद, शाह हाउस में होगा खुलासा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular