Thursday, October 31, 2024
HomeEntertainmentAnupama Spoiler Alert: अनुज-अनुपमा को साथ देख श्रुति ने किया हाई-वोल्टेज ड्रामा

Anupama Spoiler Alert: अनुज-अनुपमा को साथ देख श्रुति ने किया हाई-वोल्टेज ड्रामा

Anupama Spoiler Alert: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा ने सभी का ध्यान खींचा है. दिलचस्प कहानी को फैंस से अच्छी-खासी प्रतिक्रिया मिल रही है. हाल के एपिसोड में, हमने अनु, अनुज और आध्या को टीटू और डिंपी की शादी के लिए भारत आते देखा. श्रुति अमेरिका में है, लेकिन उसे लगातार चिंता सता रही है कि कहीं अनुज-अनु करीब न आ जाएं. वह आध्या से उन्हें दूर रखने के लिए कहती है और लगातार अनु-अनुज के बारे में जानने के लिए उसे फोन करती रहती है. जब आध्या उसकी कॉल का जवाब नहीं देती तो वह चिढ़ जाती है. श्रुति यह भी देख रही है कि भारत में अनु-अनुज किस तरह करीब आए हैं और अनु के हाथ पर किस तरह अनुज का नाम लिखा है. हमने श्रुति को इस बात से ईर्ष्या करते हुए भी देखा कि अनु कॉकरोच मामले में निर्दोष साबित हुई थी.

श्रुति से ये बातें करता है अनुज

अनुज श्रुति को यह भी बताता है कि अमेरिका आने के बाद वह सबसे पहले उस फुड क्रिटिक से मुलाकात करेगा, जिसने फुड डिपार्टमेंट में अनु के बारे में शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि उन्हें इतनी जल्दी क्यों थी और उन्हें यह समझने का समय भी नहीं दिया कि क्या हुआ. इन बातों को सुनकर श्रुति परेशान हो जाती है, मानो इस सबके पीछे वही हो.

Read Also- Anupama Upcoming Twist: अनुपमा के खिलाफ वनराज रचेगा बड़ी साजिश, डिंपी संग शादी से पहले टीटू का हुआ एक्सीडेंट

Read Also- Anupama Upcoming Twist: इस शख्स ने मिलाया था रेस्टोरेंट के खाने में कॉकरोच, क्या कभी सच जान पाएगी अनुपमा

Read Also- Anupama: क्या रूपाली गांगुली के सीरियल को छोड़ने का प्लान बने रहे हैं वनराज, सुधांधू पांडे बोले- इसके बारे में मैने कभी…

अनु-अनुज को साथ देखकर श्रुति को आया गुस्सा?

हमने यह भी देखा कि अनु कैसे कबूल करती है कि वह अनुज से प्यार करती है और उसने यह बात सुन ली. अनुज अनु को वापस चाहता है लेकिन वह यह भी जानता है कि उसकी लाइफ में श्रुति भी है. राजन शाही की अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में, हम देखेंगे कि श्रुति भारत आने का फैसला करती है. अधिक अनु-अनुज से सोचने और अलग न होने के लिए कहता है क्योंकि उनका प्यार खास है.

अनुज-अनुपमा को साथ देखकर ड्रामा करेगी श्रुति

हल्दी फंक्शन के दौरान, हम अनुज और अनु को एक-दूसरे को हल्दी लगाते और कुछ मीठे पल साझा करते हुए देखेंगे, लेकिन श्रुति इसे देख लेगी. वह कथित तौर पर बहुत सारा ड्रामा रचेगी, क्योंकि वह अनु-अनुज को एक साथ देखकर गुस्सा हो जाएगी. वह चिल्लाना शुरू कर देगी और आध्या पर गैर-जिम्मेदार होने का आरोप लगाएगी. यह सुनकर आध्या चौंक जाएगी और अनुज भी श्रुति का नेगिटिव साइड देखकर चौंक जाएगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या श्रुति अनु-अनुज को फिर से एक होने देगी.

Read Also- Anupama Spoiler: ना तोशू, ना राहुल, क्या अनुपमा की बर्बादी के पीछे इसका है हाथ, अनुज से है गहरा कनेक्शन



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular