Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentAnupama: अनुपमा पर अपनी ड्रेस जलाने का इल्जाम लगाएगी राही, प्रेम किस...

Anupama: अनुपमा पर अपनी ड्रेस जलाने का इल्जाम लगाएगी राही, प्रेम किस बात को लेकर होगा परेशान

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही के कमरे में अनु पहुंचती है. अनु देखती है कि राही की ड्रेस मोमबत्ती के सामने लटकी होती है. वह जल्दी से उसके कपड़े को वहां से हटा लेती है. अनु ड्रेस को बचाने के बाद राहत की सांस लेती है. राही उसी समय कमरे में आती है और स्थिति को गलत समझती है. उसे लगता है कि अनु उसके ड्रेस को खराब करने की कोशिश कर रही है. वह उसके इरादों पर सवाल करती है.

अनुपमा को पैर में लगी चोट

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु को टूटे हुए कांच से पैर में चोट लग जाती है और प्रेम उसकी मदद के लिए आता है. राही टूटे हुए कांच को जमीन से हटाने से मना कर देती है. प्रेम उसे हटाने के लिए आगे बढ़ता है और राही उसकी हेल्प के लिए आती है. माही को लगता है प्रेम कितना दयालु है. दूसरी तरफ परी की मॉडल रैंप वॉक के लिए नहीं आती. परी पेरशान हो जाती है. अनु उसे समझाती है कि वह खुद रैंप पर चल सकती है. हालांकि किंजल और तोशू उसे ऐसा करने से मना करते हैं.

राही ने बनाया अनुपमा से दूर जाने का प्लान

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा राही अपनी मां अनु से कहती है वह ऐसा कैसे कर सकती है. अनु उसे समझाती है कि वह ऐसा करने का कभी सपने में भी सोच नहीं सकती. राही उससे कहती है फाइनल में सिर्फ 24 घंटे बचे हुए है और वह इसके बाद द्वारका चली जाएगी. वह 10 लाख रुपये का पुरस्कार और ट्राफी लेकर देवारका चली जाएगी. राही अनु का अपना पैक किया हुआ बैग दिखाती है. प्रेम उन दोनों की बातें सुन लेता है. प्रेम दूर से राही का बैग देखता है और काफी दुखी हो जाता है. प्रेम जानता है कि राही, अनु के लिए क्या मायने रखती है.

Also Read- Anupama के सेट पर मौत की खबर पर प्रेम ने तोड़ी चुप्पी, शिवम खजूरिया बोले- मैंने इस बारे में कुछ…

Also Read- Anupama: शो के सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से टीम के इस शख्स की हुई मौत, दुख में डूबे कलाकार


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular