Saturday, November 23, 2024
HomeEntertainmentAnupama Leap: लीप के बाद नये किरदारों की हुई एंट्री

Anupama Leap: लीप के बाद नये किरदारों की हुई एंट्री

Anupama: सीरियल अनुपमा में लीप आ चुका है और नये किरदारों की एंट्री हो गई है. ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा एक ही शहर में है, लेकिन इस बात से अनजान है. अनु एक वृद्धाश्रम चलाती है और अनुज का हाल पागलों जैसा हो गया है. आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि लीप के बाद बाबूजी अनु के साथ रहते हैं और बा वनराज के पास. मीरा और बाला दो किरदारों बाला और मीरा की एंट्री हुई है. बाबूजी को मीरा खाना देती है और उसे अपना ख्याल रखने के लिए कहती है.

वनराज और अनुपमा है एक-दूसरे की पड़ोसी

वहीं, शाह हाउस में पाखी तेज से म्यूजिक बजा देती है और अनु की आरती खराब कर देती है. वनराज से बा काव्या को लेकर शिकायत करती है कि उसने फिर से मॉडलिंग शुरू कर दिया है. वनराज उसे ये सब नहीं सोचने के लिए कहता है. लीला उसे बताती है कि पाखी और तोशू कमरे से बाहर नहीं निकलते. टीटू और डिंपी अपने डांस क्लास में बिजी है और सिर्फ किंजल ही है जो घर चला रही है. वहीं, लीला कहती है अनुपमा उसकी पड़ोसी है और आशा भवन चलाकर वो बहुत खुश है. वनराज उसे अनु का नाम नहीं लेने के लिए कहता.

Also Read- Anupama Leap: लीप के बाद की कहानी ऐसे होगी शुरू, पागलों जैसी हालत में दिखेगा अनुज, अनुपमा का इतना बदल जाएगा लुक

Also Read- Anupama Leap: इस दिन से सीरियल में आएगा लीप, अनुज और अनुपमा की नयी स्टोरी होगी शुरू

Also Read:Anupama: अनुज करेगा श्रुति को बेनकाब, टीटू और डिंपी की शादी में होगा फुल ऑन ड्रामा

मंदिर में हुआ अनुज और अनुपमा को एक-दूसरे का एहसास

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पाखी का जन्मदिन होता है और वनराज उसे विश करता है. दूसरी तरफ आशा भवन में बाबूजी, बाला से कहता है लीला ने वनराज के साथ रहने का फैसला किया और उसने अनुपमा के साथ. अनुपमा को पाखी का बर्थडे याद आता है और बाबूजी इस बारे में उससे पूछते हैं. अनु कहती है उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. वहीं, मदिंर के बाहर अनुज बांसुरी बजाता है और पंडित दुआ करते हैं कि अनुज को उसका प्यार मिल जाए. अनु मंदिर जाती है और वहां अनुज और अनु को एक-दूसरे की मौजदूगी का एहसास होता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular