Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentAnupama: अनुपमा का ये किरदार लेगा बिग बॉस में हिस्सा

Anupama: अनुपमा का ये किरदार लेगा बिग बॉस में हिस्सा

Anupama: अनुपमा फेम सागर पारेख को समर के किरदार से लोकप्रियता मिली. इस रोल की वजह से ही फैंस आज भी उन्हें समर के नाम से ही पुकारते हैं. हालांकि वो बहुत कम समय के लिए ही शो में थे, लेकिन फिर भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. इन दिनों वो पंड्या स्टोर में नजर आ रहे हैं. इस बीच एक इंटरव्यू में सलमान खान के बिग बॉस में भाग लेने को लेकर एक्टर ने बात की.

बिग बॉस में भाग लेंगे सागर पारेख
सागर पारेख ने आगे कहा, दिमागी खेल खेलना बहुत मुश्किल है. यह खुद को परखने का मौका होगा. ये प्लेटफॉर्म आपको कई फायदे देता है. एक्टर ने कहा, अब तो बिग बॉस के घर में लॉक होके ही पता चलेगा. मैं एक महीने या उससे अधिक समय तक रह सकता हूं या नहीं. बता दें कि सागर ने राजन शाही के सीरियल में पारस कलनावत को रिप्लेस किया था. हालांकि सागर के किरदार समर की मौत कुछ महीने पहले ही हो चुकी है. जिसके बाद वो शो में अब नजर नहीं आते, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टर काफी एक्टिव रहते हैं.

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा को बर्बाद करने के लिए तोशू ने मिलाया इस शख्स से हाथ, खाने में कॉकरोच मिलने पर होगा हंगामा

Anupama: क्या अनुपमा छोड़ने के बाद तोशू नजर आएंगे खतरों के खिलाड़ी 14 में, आशीष मेहरोत्रा बोले- मैं सोच रहा हूं कि…

Anupama: तोशू के शो छोड़ने पर अनुपमा का छलका दर्द, आशीष मेहरोत्रा बोले- आखिरी दिन आंखों में आंसू…

सागर पारेख ने कही ये बात
सागर पारेख ने आगे कहा, दिमागी खेल खेलना बहुत मुश्किल है. यह खुद को परखने का मौका होगा. ये प्लेटफॉर्म आपको कई फायदे देता है. अब तो बिग बॉस के घर में लॉक होके ही पता चलेगा. मैं एक महीने या उससे अधिक समय तक रह सकता हूं या नहीं. बता दें कि सागर ने राजन शाही के सीरियल अनुपमा में पारस कलनावत को रिप्लेस किया था. हालांकि सागर के किरदार समर की मौत कुछ महीने पहले ही हो चुकी है. जिसके बाद वो शो में अब नजर नहीं आते, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टर काफी एक्टिव रहते हैं.

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा को बर्बाद करने के लिए तोशू ने मिलाया इस शख्स से हाथ, खाने में कॉकरोच मिलने पर होगा हंगामा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular