Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentAnupama: अनु और वनराज की बेटी पाखी के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट,...

Anupama: अनु और वनराज की बेटी पाखी के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, मुस्कान बामने को मिला शो में मिला लीड रोल

Anupama: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में पाखी का रोल मुस्कान बामने निभाती थी. जब शो में लीप आया तो मुस्कान ने राजन शाही के शो को अलविदा कह दिया. अब मुस्कान को एक शो में मुख्य रोल निभाने के लिए संपर्क किया गया है. जी हां, मुस्कान को लीड रोल ऑफर हुआ है. हालांकि शो को लेकर ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है. लेकिन इतना तय है कि अगर मेकर्स और मुस्कान के बीच शो को लेकर बात बन जाती है तो वह टीवी पर वापसी करती दिखेंगी.

नये शो में दिखेंगी मुस्कान बामने

बिग बॉस 18 फेम मुस्कान बामने के फैंस के लिए गुड न्यूज है. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया कि, मुस्कान को कलर्स के एक शो में लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया है. ये किरदार काफी शानदार होगा और उन्होंने जो किरदार निभाए है, उससे अलग होगा. ये एक ऐसा किरदार होगा जिसमें वह अपनी बहुमुखी प्रतिभा को दिखा सकती है और अपने करियर को नेक्सट लेवल पर ले जा सकती है.

बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने पर मुस्कान बामने ने क्या कहा था

बिग बॉस 18 का हिस्सा मुस्कान बामने थी. हालांकि कुछ हफ्ते बाद ही मुस्कान शो से बाहर निकल गई थी. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शो में भाग लेने को लेकर कहा था, मुझे लगता है सलमान सर की वजह से शो को मैंने हां कहा. मैं उनकी बड़ी फैन हूं. ये एक ऐसा शो है जिसमें कोई व्याकुलता नहीं है. आप मुट्ठी भर लोगों के साथ होते है और पूरा सीजन उनके साथ बिताते है. ऐसे माहौल में आप एक व्यक्ति के तौर पर आगे बढ़ सकते है. मैं अपनी फैमिली से कभी दूर नहीं रही हूं तो ये एक अच्छा अनुभव होगा.

Also Read- Anupama के सेट पर मौत की खबर पर प्रेम ने तोड़ी चुप्पी, शिवम खजूरिया बोले- मैंने इस बारे में कुछ…

Also Read- Anupama: शो के सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से टीम के इस शख्स की हुई मौत, दुख में डूबे कलाकार

Also Read- Anupama: अनपुमा का आदर्श बेटा समर बनेगा अब विलेन, सागर पारेख इस शो में आएंगे नजर


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular