Thursday, December 12, 2024
HomeEntertainmentAnupama के बाद अनुज अब इस प्रोजेक्ट का बनेंगे हिस्सा, साथ नजर...

Anupama के बाद अनुज अब इस प्रोजेक्ट का बनेंगे हिस्सा, साथ नजर आएंगे अरमान और कार्तिक

Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा कई सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. हाल ही में इसमें लीप आया था. जिसके बाद कई पॉपुलर किरदार ने शो छोड़ दिया. इसमें सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा जैसे किरदार शामिल थे. अब हाल ही में अनुज की भूमिका निभाने वाले गौरव खन्ना ने भी सीरियल को अलविदा कहने का फैसला किया. उनके जाने से फैंस काफी दुखी हो गए. हालांकि अब नेटिजन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि जल्द ही एक प्रोजेक्ट में गौरव खन्ना को फिर से देखा जा सकेगा.

गौरव खन्ना इस प्रोजेक्ट में अरमान,अभिनव के साथ आएंगे नजर

गौरव खन्ना किसी सीरियल में नजर नहीं आएंगे, बल्कि एक स्पेशल सेगमेंट करेंगे, जो राजन शाही, इशिका शाही और डायरेक्टर्स कुट प्रोडक्शन टीम की ओर से होगा. पिछली बार राउंड टेबल में शिवांगी जोशी, समृद्धि शुक्ला, रीम शेख, अनीता राज और अनुपमा अभिनेत्री रूपाली गांगुली को देखा गया था. अब पुरुष एक साथ आ रहे हैं. जिसमें ये रिश्ते हैं प्यार के स्टार शाहीर शेख, कुंडली भाग्य के धीरज धूपर, अनुपमा अभिनेता गौरव खन्ना और ये रिश्ता क्या कहलाता है की तीन पीढ़ियां मोहसिन खान, जय सोनी और रोहित पुरोहित एक साथ नजर आएंगे.

रोहित ने कार्तिक का उड़ाया मजाक

यह एक राउंड टेबल सेगमेंट होगा. जिसमें अभिनेता अपनी पर्सनल लाइफ और शो से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर करेंगे. इसकी शूटिंग हो चुकी है और बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. रोहित ने कार्तिक का किरदार निभाने वाले मोहसिन को नाना ससुर कहकर उनका खूब मजाक उड़ाया.

Also Read- Anupama Upcoming Twist: अनुपमा को मां कहकर बुलाएगी राही, ये शख्स होगा अचानक बेहोश, प्रेम-अनु होंगे शॉक्ड

Also Read- TRP Report week 48: इस शो के आगे अनुपमा-ये रिश्ता क्या कहलाता है फ्लॉप, टॉप 1 में बनाई जगह, जानें अन्य शोज का हाल



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular