नेटफ्लिक्स पर 1 मई को संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी रिलीज हुई थी. इसे रिलीज हुए करीब एक महीना होने जा रहा है, लेकिन लोग इसके बारे में बात करते थक नहीं रहे हैं. इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और फरदीन खान भी शामिल हैं. जिस किसी ने सीरीज देखी, उसने कहानी से लेकर इसके सेट, कॉस्ट्यूम, संवाद को लेकर खूब तारीफ की. अब ये जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि हीरामंडी और अनुपमा सीरियल के बीच एक कनेक्शन है.
अनुपमा और हीरामंडी में क्या है कनेक्शन
राजन शाही का सीरियल अनुपमा दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक है और इस वजह से ये टीआरपी में नंबर वन पर है. सीरियल में वनराज का रोल निभा रहे सुधांशु पांडे ने बताया कि अनुपमा और हीरामंडी के बीच एक कनेक्शन है. सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, सुधांशु ने खुलासा किया कि दिव्य निधि शर्मा ने अनुपमा के लिए डायलॉग लिखा था. इसके साथ उन्होंने कहा कि उन्होंने हीरामंडी के लिए भी संवाद लिखा है और बहुत अच्छा काम किया है. हीरामंडी का हर डायलॉग बेहद बेहतरीन है.
Anupama Upcoming Twists: अनुपमा की बर्बादी का कारण बना स्पाइस एंड चटनी रेस्तरां, भीड़ ने किया हमला, बेहोश होकर गिर पड़ी अनु
Anupama: रूपाली गांगुली संग लड़ाई पर सुधांशु पांडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कभी-कभी ऐसा होता है…
Anupama: अनुपमा के लिए श्रुति से लड़ जाएगा अनुज, क्या बिरयानी में कॉकरोच मिलाने की बात मान लेगा ये शख्स
अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक
अनुपमा के लेटेस्ट टैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जा रहा है कि स्पाइस एंड चटनी रेस्तरां में जो अनुपमा के साथ हुआ, उससे वो काफी दुखी है. वो खुद को एक कमरे में बंद कर लेती है. हालांकि अनुज उससे बात करने के लिए आता है. दूसरी तरफ आध्या और श्रुति काफी खुश है कि अब अनुपमा भारत वापस चली जाएगी क्योंकि रेस्तरां बंद हो रहा है. रेस्तरां बंद होने के बारे में जैसे ही अनुपमा और यशदीप को पता चलता है दोनों वहां चले जाते हैं. वहीं, वनराज भी अनुपमा को कॉल करके कहता है कि उसे भारत आने की कोई जरूरत नहीं है. वो लोग डिंपी और टीटू की शादी का सब मैनेज कर लेंगे.
Anupama: अनुपमा का ये किरदार लेगा सलमान खान के बिग बॉस में हिस्सा, कहा- मैं इसके लिए तैयार…