Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentAnupama: 2 महीने में ही सीरियल को अलविदा कहने पर राही ने...

Anupama: 2 महीने में ही सीरियल को अलविदा कहने पर राही ने तोड़ी चुप्पी, अलीशा परवीन ने कहा- मैं शो छोड़ रही हूं…

Anupama: रूपाली गांगुली अभिनीत अनुपमा में इसी साल अक्टूबर में 15 साल का लीप आया था. लीप के बाद गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा, निधि शाह, सुधांशु पांडे सहित कई अन्य एक्टर्स ने शो छोड़ दिया. लीप के बाद राही के किरदार में अलीशा परवीन की एंट्री हुई. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही कि अलीशा शो को अलविदा कहने वाली है. इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.

अनुपमा को अलविदा कह रही राही

अलीशा परवीन ने राजन शाही के शो अनुपमा में अक्टूबर 2024 में एंट्री ली थी. दो महीने बाद ही एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का मन बना लिया. इंडिया फोरम ने जब इस बारे में एक्ट्रेस से पूछा तो, एक्ट्रेस ने कहा, हां, मैं शो छोड़ रही हूं. अलीशा किस वजह से शो को छोड़ रही है, इसका खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि फैंस उनके शो छोड़ने की बात से काफी दुखी होंगे.

जानें अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा

अनुपमा के ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जाएगा कि राही, प्रेम के बारे में सोचती है और खुद से कहती है उसे प्रेम से प्यार है. अनु उससे कहती है कि प्रेम एक अच्छा लड़का है, लेकिन वह कुछ दर्द छुपा रहा है. अनु उससे पूछती है वह प्रेम के बारे में क्या सोच रही. राही ये सुनकर चौंक जाती है. राही फैसला करती है कि वह प्रेम के बारे में अनु से बात करेगी. अनु, राही को बताती है कि माही, प्रेम से बहुत प्यार करती है. अनु कहती है माही बचपन से ही काफी परेशान रही है और अगर उसे प्रेम नहीं मिला तो वह खुद को संभाल नहीं पाएगी. राही को समझ नहीं आता कि वह इसपर क्या बोले. राही की आंखों आंसू आ जाते हैं. अनु उससे पूछती है वह क्यों रो रही है.

Also Read- Anupama: राही के लिए फूट-फूटकर रोएगा प्रेम, होगी गुंडों से खतरनाक लड़ाई, क्या अनु जान पाएगी दोनों के प्यार के बारे में

Also Read- Anupama: शो में अनुज की वापसी पर रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अनुपमा की जिंदगी का…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular