Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentरियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए इन स्टार्स ने सीरियल छोड़ा

रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए इन स्टार्स ने सीरियल छोड़ा

आज आपको हम ऐसे एक्टर्स के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने रियलिटी शोज में भाग लेने के लिए अपने सीरियल को बीच में ही छोड़ दिया. इसमें कई बड़े नाम शामिल है.

Aashish mehrotra

आशीष मेहरोत्रा सीरियल अनुपमा में तोशू का रोल निभाते थे. हालांकि अब वो इसका हिस्सा नहीं है. खतरों के खिलाड़ी 14 का ऑफर मिलने के बाद उन्होंने अनुपमा को अलविदा कह दिया. अनुपमा टीआरपी में सबसे आगे है और इसके सामने कोई और सीरियल टिक नहीं पाता.

Rohan Mehra
Rohan mehra

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नक्श के रोल में रोहन मेहरा आपको याद होंगे. राजन शाही का लोकप्रिय सीरियल का हिस्सा होने के बाद भी रोहन ने इसे बीच में ही छोड़ दिया. उन्होंने बिग बॉस 10 का हिस्सा होने के लिए शो को अलविदा कह दिया.

Aneri Vajani
Aneri vajani

अनेरी वजानी सुपरहिट सीरियल अनुपमा में मालविका का रोल निभाती थी. वो अनुज की बहन बनी थी. सीरियल में उनके रोल को काफी पसंद किया गया था. जब उन्हें रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 12 का ऑफर मिला तो उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया.

Nishant Malkhani
Nishant malkhani

बिग बॉस 14 में भाग लेने के लिए निशांत सिंह मलखानी ने गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा को बीच में ही छोड़ दिया. सीरियल में वो अक्षत जिंदल का किरदार निभा रहे थे.

Pavitra Punia
Pavitra punia

बालवीर रिटर्न्स को पवित्रा पुनिया ने बिग बॉस 14 के लिए बीच में ही छोड़ दिया था. इस किरदार की वजह से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली थी. हालांकि उन्होंन शो को बीच में ही छोड़ने का साहसिक कदम उठाया था.

Tejasswi Prakash
Tejasswi prakash

तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 में भाग लेने के लिए जी कॉमेडी शो को बीच में ही अलविदा कह दिया. हालांकि उन्होंने ये शो जीत लिया और उनके हाथ एकता कपूर का सीरियल नागिन 6 हाथ लगा. इसके अलावा वो करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में भी आ गई.

Anupama: अनुपमा के लिए श्रुति से लड़ जाएगा अनुज, क्या बिरयानी में कॉकरोच मिलाने की बात मान लेगा ये शख्स


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular