Friday, December 20, 2024
HomeReligionनया साल मूलांक 2 वालों को कर देगा मालामाल, लेकिन रखना होगा...

नया साल मूलांक 2 वालों को कर देगा मालामाल, लेकिन रखना होगा ये खाास ध्यान, पढ़ें अपना वार्षिक अंक राशिफल

Mulank 2 Rashifal 2025: मूलांक 2 वाले लोगों के लिए यह नव वर्ष 2025 स्वास्थ्य, मनोबल, धन, आय, पराक्रम, सुख, संतान, शिक्षा, अध्ययन, दांपत्य जीवन, प्रेम संबंध, नौकरी, व्यवसाय के लिए कुछ नया परिवर्तन लेकर आने वाला है। वर्ष 2025 का मूलांक 9 होता है। 9 अंक का स्वामी मंगल को माना जाता है. मंगल को उग्रता, प्रभुत्व एवं वर्चस्व स्थापित करने वाला ग्रह माना गया है. साहस, संपन्नता, सैन्य तंत्र, पुलिस, आग, ऊर्जा, क्रोध, आक्रामकता तथा जिद्द का कारक ग्रह भी मंगल को माना जाता है. अंक ज्योतिष 2025 के अनुसार आप पर मुख्य रूप से 2, 9, 1, 2 और 5 अंको का विशेष प्रभाव रहेगा. अंक 9 के अलावा ज्यादातर अंक आपका सपोर्ट करते हुए प्रतीत हो रहे हैं. यह इस बात का संकेत है कि यदि आप इस वर्ष क्रोध और विवाद से बचेंगे तो आपके ज्यादातर काम काफी अच्छे ढंग से संपन्न हो सकते हैं. वहीं क्रोध और विवाद करने की स्थिति में उपलब्धियों का ग्राफ कम हो सकता है. भाई बंधुओं के साथ आपके रिश्ते बिगड़ने न पाए इस बात की भी कोशिश जरूरी रहेग.पड़ोसियों के साथ भी आपके संबंध अच्छे बने रहें, इस बात का प्रयास जरूरी रहेगा. भूमि, भवन और वाहन से संबंधित मामलों में भी सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी.

Vitamin According Planet: इन चीजों को खाने से विटामिन और ग्रहदशा दोनों होंगे अच्छे, शरीर भी रहेगा एकदम स्वस्थ!

मूलांक 2 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2025 :
मंगल को चंद्रमा का मित्र ग्रह माना जाता है. ऐसे में वर्ष 2025 दो मूलांक वाले लोगों के लिए सकारात्मक प्रगति प्रदान करने वाला वर्ष साबित होगा. क्योंकि दो अंक का स्वामी ग्रह चंद्रमा को माना गया है, चंद्रमा को जल, माता, चंचलता,भावुकता, कोमलता, अनिश्चितता आदि का कारक ग्रह माना गया है. ऐसे में 2 मूलांक के लोग अर्थात जिनका जन्म 2, 11, 20, 29 दिनांक को हुआ है, उन लोगो को वर्ष 2025 में निश्चित तौर पर कुछ सकारात्मक तथा कुछ नकारात्मक परिवर्तन अपने जीवन में दिखाई देगा. क्योंकि जहां एक तरफ मंगल के ऊर्जा का प्रभाव होगा तो वही दूसरी तरफ चंद्रमा की कोमलता का भी प्रभाव होगा.

सेहत: मूलांक 2 वाले लोगों के लिये यह वर्ष 2025 स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से काफी उतार चढ़ाव वाला वर्ष साबित होगा. क्योंकि एक तरफ मंगल के प्रभाव से मानसिक रूप से तीव्रता की स्थिति उत्पन्न होगी तो वही चंद्रमा के प्रभाव से शालीनता का बोध होगा. अतः मनोबल में अत्यधिक परिवर्तन देखने को मिलेगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बात किया जाए तो यह वर्ष सामान्य रूप से सकारात्मक प्रगति वाला होगा. फिर भी अनियमित दिनचर्या के कारण रक्त संचार में अवरोध, फेफड़ों की समस्या, खांसी, कफ, एलर्जी, सीने में दर्द, दाई आंख की समस्याओं में वृद्धि हो सकती है. बाहर खाना-पीना, अपच, गैस्ट्रिक एवं पेट की समस्या में वृद्धि करने वाला साबित होगा. मुंह में छाले, आंतरिक रोग, कुंठा तथा इंफेक्शन की समस्या इस वर्ष बार-बार परेशान कर सकती है.

करियर/फाइनेंस : सफलता, धन एवं नौकरी के दृष्टिकोण से देखा जाए तो 2 मूलांक के लोगों के लिए यह साल अचानक सफलता एवं धन लाभ के साथ-साथ कमाई के नए स्रोत बनाने वाला साबित हो सकता है. बौद्धिक बल के आधार पर इंकम का नया सोर्स बन सकता है. व्यापार एवं व्यापारिक गतिविधियों के विस्तार के लिए यह वर्ष सकारात्मक रहेगा. तैलीय पदार्थ, पर्यटन, यात्रा, पशु, व्यवसाय, अनाज, फल, फूल, दूध, दही, संपादन, लेखन, अभिनय, नृत्य, ठेकेदारी, चिकित्सा, दंत चिकित्सा आदि से जुड़े लोगों के लिए यह वर्ष विशेष रूप से सफलता प्रदान करने वाला होगा.

Tulsi Ke Niyam: तोड़ना तो दूर इस दिन छुएं भी नहीं तुलसी का पौधा, नहीं तो तरस जाएंगे सुख समृद्धि के लिए! जानें नियम

शिक्षा एवं संतान: इस दृष्टिकोण से देखा जाए तो 2 मूलांक के लिए इस वर्ष पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी सभी दिक्कतें समाप्त होंगी. नियमित रूप से पढ़ाई करते हुए परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर नौकरी तथा डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. संतान की प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा. नव दम्पति के लिए संतान सुख में वृद्धि की स्थिति बन सकती है. चंद्रमा के मित्र ग्रह के वर्ष के प्रभाव से पिता-पुत्र के सुख में चार चांद लग जाएगा. बौद्धिक क्षमता के आधार पर, तथा लेखन शक्ति के आधार पर समाज में प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.

लव लाइफ: प्रेम संबंध के मामले में वर्ष 2025 ठीक-ठाक सफलता दे सकता है. इस साल आपके व्यवहार में अचानक तीव्रता एवं कठोरता में वृद्धि देखने को मिल सकती है. चंद्रमा के मूलांक 2 के स्वामी होने के कारण स्वभाव में नरमी भी देखने को मिलेगी. इस साल शादी-विवाह से जुड़े कार्यक्रम में भी सफलता मिल सकती है. परिवार में मांगलिक कार्यों से मन में प्रसन्नता का भाव भी दिखेगा. इस वर्ष विपरीत लिंग के मित्रों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल सकती है. जिस कारण से दांपत्य जीवन में तनाव देखने को मिल सकता है.

लक्ज़री : 2 मूलांक वालों के लिए यह वर्ष प्रगति वाला ही साबित होगा। जमीन, जायदाद, गृह निर्माण के लिए यह वर्ष अच्छा वर्ष साबित होगा। नए फ्लैट खरीदे जा सकते हैं। जमीन का कार्य सकारात्मक रूप से आगे बढ़ सकता है। वाहन खरीदने के लिए भी ये उत्तम वर्ष होगा। नए वाहन खरीदे जा सकते हैं अथवा पुराने वाहन की मरम्मत कराई जा सकती है।

उपाय:

  1. चंद्रमा की पूजा एवं भगवान भोलेनाथ की आराधना विशेष रूप से सफलता प्रदायक होगी. रविवार, सोमवार, मंगलवार तथा गुरुवार का दिन विशेष रूप से लाभदायक होगा. पूर्णिमा का व्रत तथा रुद्राभिषेक विशेष रूप से लाभदायक होगा.
  2. माता तथा माता तुल्य स्त्रियों की सेवा सत्कार करते हुए उनका आशीर्वाद लें. नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें. ये उपाय आपको और भी बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार बनेंगे.

Tags: Ank Jyotish, Astrology, Horoscope


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular