Mulank 1 Rashifal 2025: मूलांक 1 वाले लोगों के लिए साल 2025 स्वास्थ्य, मनोबल, धन, पराक्रम, सुख, संतान, विद्या अध्ययन, दांपत्य जीवन, नौकरी, व्यवसाय के लिए कुछ नया परिवर्तन लेकर आने वाला है. वर्ष 2025 का मूलांक 9 होता है. 9 अंक का स्वामी मंगल को माना जाता है. मंगल को प्रभुत्व एवं वर्चस्व स्थापित करने वाला ग्रह माना गया है. साहस, संपन्नता, सैन्य तंत्र, पुलिस, आग, ऊर्जा, क्रोध, आक्रामकता तथा जिद्द का कारक ग्रह भी मंगल को माना जाता है. मंगल, सूर्य का मित्र ग्रह माना जाता है. ऐसे में वर्ष 2025 एक मूलांक वाले लोगों के लिए सकारात्मक परिवर्तन स्थापित करने वाला है क्योंकि एक अंक का स्वामी ग्रह सूर्य को माना गया है. ऐसे में 1 मूलांक के लोग यानी जिनका जन्म 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है. उन लोगो को साल 2025 में निश्चित रूप से कुछ सकारात्मक परिवर्तन जीवन में दिखाई देगा.
Vastu Purush Devta: कैसे हुआ वास्तु पुरुष का जन्म? वास्तु अनुसार ही क्यों होना चाहिए घर? जानिए विस्तार से
अपने मूलांक के बारे में जानें : अगर आपका जन्म किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को हुआ है तो, आपका मूलांक 1 है. अंक 1 के स्वामी ग्रह सूर्य होते हैं. यानी आप पर सूर्य का प्रमुख प्रभाव रहेगा और आप स्वाभिमानी स्वभाव के हो सकते हैं.जिन लोगों का मूलांक 1 है उनके लिए यह साल बहुत कुछ देकर जाने वाला है. 1 का अंक सूर्य से संबंध रखता है, यह वर्ष आपको नई शुरुआत करने के लिए प्रेरित कर सकता है और अगर आप विवाह करना चाहते हैं तो यह साल उसके लिए अच्छा है. इस वर्ष आप अपनी मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होते देख पाएंगे साथ ही साथ रुके हुए काम भी आपके बनेंगे.
शुभ अंक : 10
शुभ रंग : लाल
साल 2025 का मूलांक 9: अंक ज्योतिष 2025, देखें तो इसका कुल योग 9 होगा (2+0+2+5=9); इस साल के सभी अंकों का योग 9 बन रहा है. अंक ज्योतिष के आधार पर अंक 9 मंगल का अंक माना गया है लेकिन यहां पर देने ध्यान देने वाली बात यह है कि साल 2025 के अंकों को बनाने में 2 और 5 अंकों का महत्वपूर्ण योगदान है. ऐसी स्थिति में चंद्रमा और बुध के प्रभाव से बनने वाले मंगल के अंक 9 को हम ऊर्जावान तो मानेंगे ही मानेंगे, साथ ही साथ संतुलित ऊर्जा वाला भी मानना चाहेंगे. क्योंकि 2025 में अंक 2 सबसे ज्यादा मात्रा में है जिनके सहयोग से मंगल का अंक बन रहा है. ऐसे में चंद्र मंगल की युति कुछ मामलों में अच्छी तो कुछ मामलों में खराब मानी गई है. क्योंकि ऐसी युति व्यक्ति को भावुक करने वाली मानी गई है. अंक ज्योतिष 2025 के फलस्वरूप यह साल आपको भावनात्मक असंतुलन देने का काम कर सकता है.
Nakshatra in Astrology: इन नक्षत्र में जन्मे बच्चों के पिता न देखें 27 दिन तक बेबी का मुंह, जानें वजह और उपाय
मूलांक 1 का स्वास्थ्य : वर्ष 2025 में आप लोगों को शुरुआत में दिक़्क़त नहीं होगी देखिए वर्ष के मध्य में ब्लड प्रैशर और ब्लड से सम्बन्धित अन्य बीमारियां एवं शुगर आदि हो सकती हैं. प्रथम तीन माह अधिक सचेत रहें.असंतुलित खानपान के प्रभाव से पेट में गैस, अल्सर एवं पाइल्स की समस्या भी बढ़ सकती है. आंखों की समस्या भी इस वर्ष परेशान कर सकती है. मानसिक उलझन एवं गठिया रोग से तकलीफ बढ़ सकता है. रक्तचाप एवं स्नायु निर्बलता के कारण भी कार्यों में व्यवधान हो सकता है. अतः खान-पान का विशेष तौर पर ध्यान दें.
लव एंड रिलेशनशिप : वैवाहिक जीवन एवं प्रेम संबंधों के लिए वर्ष बहुत अच्छा नहीं रहेगा, क्योंकि इस वर्ष आपके व्यवहार में इगो और कठोर वाणी देखने को मिल सकती है. इस कारण से दांपत्य जीवन की मधुरता में कमी आ सकती है, जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर सामान्य चिंता संभव है.
करियर एंड फाइनेंस : करियर में नए साल 2025 आपके लिए अच्छा होने वाला है. एनजीओ और सेना, पुलिस आदि के क्षेत्र में प्रयास कर रहे लोगो को सफलता मिलने का योग है. परिश्रम के बल पर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पा सकते हैं. इस मूलांक के लोगों को चिकित्सा, स्पोर्ट्स, अग्नि सेवा कार्य, राजदूत का पद, प्रशासन, जल विभाग एवं श्रमिक विभाग से जुड़कर कार्य करने से विशेष सफलता प्राप्त हो सकती है. जमीन-जायदाद से संबंधित कार्यों में सफलता मिल सकती है.
उपाय : सूर्य एवं श्री हनुमान जी महाराज की आराधना विशेष रूप से सफलता प्राप्त होगी. रविवार, सोमवार एवं मंगलवार का दिन विशेष रूप से लाभदायक होगा. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना सफलता में सहायता प्रदान करेगा.प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करें एवं हनुमान जी को बदाना का भोग लगावें.
Tags: Ank Jyotish, Astrology, Horoscope, Varshik Rashifal
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 10:24 IST