Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentAnimal deleted scene: सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा फिल्म एनिमल...

Animal deleted scene: सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा फिल्म एनिमल का ये सीन

रणबीर कपूर के डिलीटेड सीन ने मचाई धूम

Animal deleted scene: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’, जो पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी, बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी. हालांकि फिल्म को शुरुआत में मिले-जुले रिव्यू मिले थे, लेकिन फिर भी यह फिल्म चर्चा में बनी रही. अब, लगभग आठ महीने बाद, ‘एनिमल’ का एक डिलीटेड सीन सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने फैंस के बीच हंगामा मचा दिया है.

सीन में रणबीर कपूर का धमाकेदार अंदाज

इस सीन में रणबीर कपूर के कैरेक्टर को नशे की हालत में दिखाया गया है, जहां वह एक और ड्रिंक बनाते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद, वह कॉकपिट की तरफ बढ़ते हैं और पायलट के कंधे पर थपथपाकर उसे हटने का इशारा करते हैं. अगले ही पल, रणबीर पायलट की सीट पर बैठ जाते हैं, इस सीन में कोई डायलॉग नहीं है, लेकिन बैकग्राउंड में ‘पापा मेरी जान’ का आइकॉनिक म्यूजिक बजता रहता है.

Animal

Also read:आलिया भट्ट सिर्फ 9 साल की उम्र में पहली बार मिली थी रणबीर से, देखते ही हो गई उनकी मुरीद

Also read:रणबीर कपूर के दिल की बातें, क्यों डरते थे पिता से और कैसे बचपन की यादें बनीं डर का कारण

फैंस की प्रतिक्रिया: क्यों हटाया गया ये सीन?

सीन के ऑनलाइन आने के बाद से ही, कई यूजर्स ने सवाल उठाया है कि इस सीन को फिल्म से क्यों हटाया गया? उनका मानना है कि अगर इसे फिल्म में शामिल किया जाता, तो फिल्म और भी इंपैक्टफुल हो सकती थी. एक यूजर ने लिखा, “इस सीन को हटाने के लिए @imvangasandeep अन्ना को माफ नहीं करूंगा. ये सीन रणबीर के किरदार की साइलेंस और पैन को बेहतरीन तरीके से दिखाता है, खासकर उनके भाई को मारने के बाद का लिफ्ट-ऑफ सीन.”

डिलीटेड सीन के बाद बढ़ी डायरेक्टर कट की मांग

इस डिलीटेड सीन की वजह से फैंस और भी सीन देखने के लिए उत्साहित हो गए हैं, जो फिल्म के फाइनल वर्जन में शामिल नहीं किए गए थे. कुछ फैंस ने तो ‘एनिमल’ का डायरेक्टर कट वर्जन देखने की भी मांग की है. एक फैन ने कमेंट किया, “इस फिल्म का डायरेक्टर कट वर्जन देखना पसंद करूंगा,” वहीं एक और यूजर ने सवाल किया, “अन्ना क्यों अन्ना?”

एनिमल’ का ब्लॉकबस्टर सफर जारी

हालांकि फिल्म की रिलीज के समय प्रतिक्रिया मिली-जुली रही थी, लेकिन ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर का दर्जा बनाए रखा है और फैंस और क्रिटिक्स के बीच बहस का विषय बनी हुई है. फिल्म की कहानी एक फादर- सन के मुश्किल रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें रणबीर कपूर ने रन्नविजय सिंह का रोल निभाया है, जो अपने पिता पर हुए हमले का बदला लेने के लिए निकल पड़ता है.

Also read:आखिर कौन सी थी रणबीर कपूर की पहली फिल्म जो कभी थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई, जबरदस्त कहानी वाली इस फिल्म को आप देख सकते है बिलकुल फ्री

Entertainment Trending videos



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular