Wednesday, October 30, 2024
HomeEntertainmentAnanya Panday Birthday: जब स्कूल में बॉडीशेम का शिकार हुईं अनन्या, फिर...

Ananya Panday Birthday: जब स्कूल में बॉडीशेम का शिकार हुईं अनन्या, फिर अपनी इनसिक्योरिटी से बचने के लिए उठाया ये कदम

Ananya Panday Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री की यंगेस्ट और खूबसूरत एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. हाल ही में वह नेटफ्लिक्स की सीरीज CTRL में नजर आई थीं. दर्शकों ने सीरीज में उनके शानदार अभिनय को खूब सरहाया. एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस अपने चुलबुले अंदाज के लिए इंडस्ट्री में लाइमलाइट बटोरती हैं. लेकिन एक वक्त था जब उनके लंबे कद और स्किनी बॉडी की वजह से उन्हें ट्रोल किया जाता था. आइए आज उनके जन्मदिन पर इस किस्से से आपको रूबरू कराते हैं.

अनन्या पांडे का डेब्यू

अनन्या पांडे ने अपनी पढ़ाई मुंबई के टॉप स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है. वहीं, उन्होंने अपना ग्रेजुएशन कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कंप्लीट की. एक्ट्रेस के डेब्यू की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी लीड रोल में थीं. अनन्या को इस फिल्म के लिए बेस्ट फैमिली डेब्यू की कैटिगरी में फिल्मफेयर अवार्ड मिला था.

अनन्या पांडे की फिल्में

अनन्या पांडे स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के बाद वह पति पत्नी और वो में नजर आईं. इसके बाद वह खाली पीली, गहराईयां, लाइगर, ड्रीम गर्ल 2, खो गए हम जैसी फिल्मों में भी नजर आई हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में कैमियो भी कर चुकी हैं. अब हाल ही में वह कॉल मी बे और CTRL में भी काम कर चुकी हैं. इसके बाद उनकी फिल्म शंकरा भी लाइनअप है.

स्कूल के दिनों में बॉडीशैम का शिकार हुईं अनन्या

अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू के दौरान स्कूली दिनों में बॉडी शेम का शिकार होने पर बात की थी. उन्होंने कहा, “मैं जमकर खाना खाती हूं लेकिन फिर भी इतनी दुबली हूं. हर किसी को कर्वी बॉडी चाहिए लेकिन अब मुझे लगता है कि मेरी बॉडी भी अच्छी है. स्कूल में हमेशा मुझे फिक्र रहती थी क्योंकि स्कर्ट से मेरी पतली टांगें दिखाई देती थीं. लोग मुझे इसके लिए चिढ़ाते भी थे क्योंकि मेरी लंबाई काफी ज्यादा थी और मैं काफी दुबली थी.

अपनी इनसिक्योरिटी के लिए ये कदम उठाया

अनन्या ने आगे बताया कि वह अपनी बॉडी को लेकर इनसिक्योर होने लगी थीं और इसके लिए फिर उन्होंने यह रास्ता निकाला कि वह इस चीज से गुजरने वाले लोगों से बात करें. उन्होंने कहा, “मैं ऐसे सोचती थी कि क्या ये सिर्फ मेरे साथ हो रहा है. ये सिर्फ मुझसे क्यों कह रहे हैं? क्या मुझमें कुछ गलत है. फिर जब मैं बड़ी होने लगी और मैंने बाकी लड़कियों से बात की तो पता चला कि ये सिर्फ मेरे साथ ही नहीं होता है. मुझे लगा कि अगर मैं इस बारे में बात करूंगी तो ये किसी को कम अकेला फील करवाएगा.’

Also Read: Aditi Rao Hydari Birthday: असल जिंदगी में हैदराबाद की राजकुमारी है अदिति, किरन राव संग है खून का रिश्ता



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular