Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: भारत के दिग्गज उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई 2024 को होगी. इसकी तैयारियां जोर-शोर के साथ की जा रही है. शादी में आने वाले मेहमानों को निमंत्रण कार्ड भी भेज दिया गया है. मेहमानों को शादी समारोह में आने के लिए निमंत्रण के तौर पर वेडिंग बॉक्स भेजा गया है, जो बेहद खास है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर वायरल हो रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया है.
अनंत अंबानी के वेडिंग बॉक्स में भगवान विष्णु की तस्वीर
सोशल मीडिया मंच एक्स पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आने वाले मेहमानों को भेजे गए वेडिंग बॉक्स वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मेहमानों को भेजा गया वेडिंग बॉक्स काफी फैंसी दिखाई दे रहा है. इस वेडिंग बॉक्स में नीता और मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी में आने वाले मेहमानों को भगवान विष्णु की तस्वीर से सजा बड़ा बॉक्स भेजा है. सुनहरे रंग के बॉक्स के ऊपर नीता और मुकेश अंबानी का नाम भी लिखा गया है.
वेडिंग बॉक्स को खोलते ही सुनाई देता विष्णु मंत्र
नीता मुकेश अंबानी की ओर से मेहमानों को भेजे गए वेडिंग बॉक्स में कई अनोखी चीजें भी दी गई हैं. इस बॉक्स में भगवान विष्णु की तस्वीर के साथ विष्णु श्लोक भी लिखा गया है. इस बॉक्स को खोलते ही विष्णु मंत्र सुनााई देता है. इसके बाद इस बॉक्स में किताबनुमा निमंत्रण कार्ड भी भेजा गया है, जिसमें हिंदू देवी-देवेताओं की तस्वीर लगी है. इसके पहले पन्ने पर भगवान गणेश की तस्वीर है और इसी के साथ इस पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी कार्यक्रम लिखा गया है. इसके अगले पन्ने पर सोने से बनाई गई राधा-कृष्ण की तस्वीर है.
निमंत्रण कार्ड पर लिखा है ऋग्वेद का मंत्र
वेडिंग बॉक्स अंदर रखे गए निमंत्रण कार्ड पर अंबानी परिवार की ओर से हाथ से लिखा हुआ एक नोट भी है. इसके अगले दो पन्नों पर भगवान विष्ण और माता लक्ष्मी की तस्वीर के साथ माता अंबे भी कलाकृतियां हैं. इसके अलावा, इसमें छोटे-छोटे दीए भी सजाए गए हैं, जो वेडिंग बॉक्स में रखे निमंत्रण कार्ड को खोलते ही रोशन करते हैं. इसके बाद के पन्नों पर श्रीनाथ जी की एक शानदार तस्वीर है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रोका राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में हुआ था. इस निमंत्रण कार्ड के आखिरी पन्ने पर ऋग्वेद के एक मंत्र लिखा है. इसमें लिखा गया है, ‘मैं तुम्हारे जैसा ही हूं. तुम मेरे जैसे ही हो. हमारे दिमाग एक जैसे हैं, हमारे शब्द एक जैसे हैं, हमारे दिल एक जैसे हैं.’
और पढ़ें: जेल से निकलते ही बोले हेमंत सोरेन-लंबी हो रही है न्याय की प्रक्रिया, मेरे खिलाफ रची गई साजिश
मेहमानों को भेजा गया पश्मीना शॉल
आखिर में, मेहमानों को भारत में बनाया गया पश्मीना शॉल भी दिया गया है. इस पश्मीना शॉल के साथ एक नोट भी लिखा गया है. इस नोट में लिखा गया है, ‘यह एक पश्मीना शॉल है, जिसे कश्मीर के कारीगरों ने खास तौर पर हाथ से बनाया है.’
और पढ़ें: Reliance : आसमान छूने वाले हैं रिलायंस के शेयर, टारगेट प्राइस 3580 रुपये तक बढ़ने की उम्मीद