Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentइस स्पेशल इंसान की जिद्द ने Aamrapali Dubey की बदल दी किस्मत

इस स्पेशल इंसान की जिद्द ने Aamrapali Dubey की बदल दी किस्मत

भोजपुरी सिनेमा एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं और टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं. वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने ग्लैमरस लुक के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ में डेब्यू किया था. लोकप्रियता के मामले में भी वह टॉप पर हैं. आम्रपाली अब भोजपुरी क्वीन के नाम से जानी जाती हैं.

इस शो से मिला आम्रपाली दुबे को ब्रेक
आम्रपाली दुबे ने हिंदी टीवी शो ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’ से डेब्यू किया था. इस शो के जरिए उन्हें 2008 में ब्रेक मिला था, जहां उन्होंने सुमन का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’, ‘मायका’, और ‘फिर मेरा नाम करेगी रोशन’ जैसे टीवी शो में भी काम किया. इन शोज से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी और उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया.

आम्रपाली दुबे का फिल्मी करियर
आम्रपाली दुबे ने साल 2014 में भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी’ से डेब्यू किया था और इसमें उनके साथ दिनेश लाल यादव थे. इस फिल्म में उनकी जोड़ी सुपरहिट रही थी और उन्होंने निरहुआ के साथ कई फिल्मों में काम किया. उनके साथी सिनेमाग्राफी ने उन्हें सुपरहिट बना दिया है और अब तक एक-दूसरे के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन- फॉलोइंग है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस हर फिल्म के लिए 25-30 लाख रुपये चार्ज करती है.

भोजपुरी की यह ग्लैमरस एक्ट्रेस कभी करती थी होटल में जॉब, आज हैं चमकता सितारा, नाम जान खुश हो जाएंगे फैंस

मोनालिसा ने लगाए जबरदस्त ठुमके, फैंस बोले- जिया हो भौजी

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने कमरिया लचकाते हुए दिखाई दिलकश अदाएं, 8 साल छोटे एक्टर संग किया डांस

आम्रपाली डॉक्टर बनना चाहती थी
आम्रपाली दुबे ने बचपन में एक्ट्रेस बनने की बजाय डॉक्टर बनकर लोगों की मदद करने का सपना देखा था. लेकिन दादी की इच्छा के अनुसार, आम्रपाली ने डॉक्टर बनने के सपने को छोड़कर एक्ट्रेस बनने का निर्णय लिया. उन्होंने टीवी के टॉप सीरियल्स में काम करना शुरू किया. एक्ट्रेस ने अपनी दादी की इस इच्छा को पूरा किया.

इनपुट- पल्लवी पांडे


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular