Friday, October 25, 2024
HomeBusinessAmitabh Bachchan Property: अमिताभ-अभिषेक बच्चन के पास मुंबई में कुल कितने फ्लैट?

Amitabh Bachchan Property: अमिताभ-अभिषेक बच्चन के पास मुंबई में कुल कितने फ्लैट?

Amitabh Bachchan Property: बॉलीवुड के शहंशाह, सदी के महानायक और हिंदी के महान कवि डॉ हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र अमिताभ बच्चन और उनके सुपुत्र अभिषेक बच्चन इन दिनों खूब चर्चा में हैं. वह इसलिए नहीं कि इनकी कोई नई फिल्म आने वाली है, बल्कि इसलिए कि इन्होंने मुंबई की उपनगरी मुलुंड में करोड़ों रुपये की लागत से फ्लैटों की दनादन खरीद की है. सीएनबीसी टीवी 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने मिलकर मुंबई की उपनगरी मुलुंड में तकरीबन 10 अपार्टमेंट्स खरीदे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दोनों पिता-पुत्र ने ये लग्जरी अपार्टमेंट्स ओबेरॉय रियल्टी प्रोजेक्ट में खरीदी है. इसमें थ्री बीएचके और फोर बीएचके फ्लैट्स शामिल हैं. इनका कुल कॉरपेट एरिया करीब 10,216 वर्ग फुट बताया जा रहा है.

अमिताभ-अभिषेक बच्चन ने मुलुंड में खरीदे 10 अपार्टमेंट्स

सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट में बताया गया है कि अमिताभ-अभिषेक बच्चन ने मुंबई की उपनगरी मुलुंड में जिन 10 अपार्टमेंट्स को खरीदा है, उसकी कीमत करीब 24.95 करोड़ रुपये है. इन फ्लैटों को खरीदने के बाद बच्चन परिवार की संपत्ति में बढोतरी हुई है. संपत्ति की बिक्री के बाद इसके रजिस्ट्रेशन दस्तावेज के हवाले से खबर दी गई है कि बच्चन परिवार ने ओबेरॉय रियल्टी के प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट इंटनिया में ये फ्लैट्स खरीदे हैं. इनमें से करीब 8 संपत्तियों का कुल रकबा 1,049 वर्ग फुट है, जबकि दो फ्लैटों की जगह जरा छोटी है. इन दोनों फ्लैटों का कुल रकबा करीब 912 वर्ग फुट है.

इसे भी पढ़ें: धनतेरस से पहले रिकॉर्ड हाई से गिर गया सोना, चांदी हो गई सस्ती, जानें कितना घट गया दाम

अमिताभ नाम पर 6 और अभिषेक के नाम पर 4 अपार्टमेंट्स

रिपोर्ट में बताया गया है कि ओबेरॉय रिल्टयी के इंटनिया प्रोजेक्ट में अमिताभ बच्चन ने कुल 6 अपार्टमेंट्स और अभिषेक बच्चन ने 4 अपार्टमेंट्स खरीदे. अमिताभ बच्चन के अपार्टमेंट्स की कुल कीमत करीब 14.77 करोड़ रुपये और अभिषेक बच्चन के 4 अपार्टमेंट्स की कुल कीमत 10.18 करोड़ रुपये है. इन संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ और अभिषेक बच्चन ने करीब 1.50 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी का भुगतान भी किया है.

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने 30 साल पुराने म्यूचुअल फंड में किया है निवेश, जानें कितना मिलता है रिटर्न


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular