Saturday, November 16, 2024
HomeReligionरक्षाबंधन और सावन की अंतिम सोमवारी पर सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि व...

रक्षाबंधन और सावन की अंतिम सोमवारी पर सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि व रवि योग का अद्भुत संयोग आज

आज रक्षाबंधन और सावन की अंतिम सोमवारी का अद्भुत संयोग है. भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के बाद भक्त रक्षाबंधन का त्योहार मनायेंगे. भगवान सत्यनारायण स्वामी की पूजा भी होगी. आज रात 12:28 बजे तक पूर्णिमा है. वहीं सुबह 8:50 बजे तक श्रवणा नक्षत्र मिल रहा है. इसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र मिल रहा है, जो मंगलवार सुबह 7:37 तक रहेगा. वहीं शोभन योग दिन के 3:15 बजे तक है. इसके अलावा सर्वार्थ सिद्धि ,अमृत सिद्धि व रवि योगा मिल रहा है, जिससे आज का दिन काफी शुभ बन रहा है.

सुबह से राखी बांधी जा सकती है

रक्षाबंधन में भद्रा लग रहा है, जो दोपहर 1:25 बजे तक है. वाराणसी पंचांग के अनुसार दोपहर 1:25 बजे के बाद रक्षाबंधन का पर्व मनाया जायेगा. हालांकि पंडित कौशल कुमार मिश्र ने कहा कि इस बार भद्रा पाताल लोक में लग रहा है. पाताल लोक में भद्रा का लगना शुभ माना गया है. इसलिए सूर्योदय के बाद से राखी बांधी जा सकती है. वहीं मैथिली पंचांग के जानकार पंडित कपिलदेव मिश्र ने कहा कि प्रात:काल से रक्षाबंधन का त्योहार मनायें. रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया इससे पहले भी आया था.

रक्षा बंधन के लिए मिठाई खरीदने वालों की दुकानों में उमड़ी भीड़. फोटो : प्रभात खबर

राखी और मिठाई दुकानों में लगी कतार

रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में काफी चहल-पहल है. कल शाम को हर चाैक-चौराहे पर लगी राखी दुकानों में भीड़ दिखी. सोमवार सुबह भी राखी की दुकानों में भारी भीड़ है. बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर से लेकर लाइटिंग राखी की काफी डिमांड है. मेहंदी लगाने के लिए रंगरेज गली के अलावा विभिन्न मॉल के बाहर, पार्लरों में मेहंदी लगवाने के लिए महिलाएं व युवतियां इंतजार करती दिखीं. मेहंदी आर्टिस्ट ने बताया कि 150 से 1500 रुपये तक की मेहंदी डिजाइन है.

रक्षाबंधन के लिए गिफ्ट पैक भी डिमांड में

गिफ्ट पैक की भी खासा डिमांड दिखी. सबसे ज्यादा डिमांड चॉकलेट गिफ्ट पैक की रही. दुकानदारों के अनुसार रक्षाबंधन पर चॉकलेट गिफ्ट पैक की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है, जिसकी रेंज 100 रुपये से शुरू है. साथ ही चॉकलेट बुके का भी क्रेज दिखा. इधर, बारिश के बीच लोगों ने मिठाइयों की खरीदारी की. देर रात तक भीड़ देख कारोबारियों के चेहरे पर खुशी दिखी. मेन रोड, सर्कुलर रोड, लालपुर, डंगरा टोली, कोकर, अशोकनगर सहित मोहल्ले की स्थानीय दुकानों में रौनक पसरा रहा.

Also Read

रक्षा बंधन आज, भाई की कलाई पर आज बहन बांधेगी राखी

रक्षाबंधन आज, शुभ मुहूर्त दोपहर 1.30 से रात के 9.08 तक

रक्षा बंधन का त्योहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular