Allu Arjun Family: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज के साथ ही धूम मचाई है. लेकिन उनकी असली जिंदगी की कहानी भी किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं है. अल्लू अर्जुन का परिवार ना सिर्फ बड़ा है, बल्कि यह साउथ इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली और पॉपुलर परिवारों में से एक है.
दादा से शुरू हुई स्टारडम की कहानी
अल्लू अर्जुन के दादा, अल्लू रामालिंगय्या, 70-80 के दशक के तेलुगु सिनेमा के दिग्गज एक्टर थे. उन्होंने अपने समय में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. उन्होंने कनका रत्नम से शादी की, जिनसे उनके दो बच्चे हुए अल्लू अरविंद और सुरेखा.
पिता ने दिया तेलुगु सिनेमा को नई पहचान
अल्लू रामालिंगय्या के बेटे, अल्लू अरविंद, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े प्रोड्यूसर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक हैं. उन्होंने ‘गंगोत्री’, ‘मगधीरा’ और ‘जुलाई’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में प्रोड्यूस की हैं. उनकी शादी निर्मला अल्लू से हुई, और उनके तीन बेटे हुए अल्लू वेंकटेश, अल्लू अर्जुन और अल्लू सिरीष.
भाईयों के साथ खास बॉन्डिंग
अल्लू अर्जुन के बड़े भाई अल्लू वेंकटेश कभी फिल्मों में एक्टिंग करते थे, लेकिन अब बिजनेस संभालते हैं. वहीं उनके छोटे भाई अल्लू सिरीष तेलुगु फिल्मों में एक्टिंग करते हैं. तीनों भाईयों की आपस में गहरी बॉन्डिंग है और वे अक्सर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाते नजर आते हैं.
अल्लू अर्जुन का अपना परिवार
अल्लू अर्जुन ने 2011 में स्नेहा रेड्डी से शादी की, जो हैदराबाद की एक बिजनेस फैमिली से आती हैं. दोनों के दो बच्चे हैं– बेटा अयान और बेटी अरहा. अल्लू अर्जुन अपनी फैमिली के साथ काफी समय बिताने के लिए जाने जाते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
चिरंजीवी से खास रिश्ता
अल्लू अर्जुन की बुआ सुरेखा ने साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी से शादी की. इस तरह चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन के फूफा हुए. चिरंजीवी के साथ अल्लू अर्जुन का रिश्ता सिर्फ परिवार तक सीमित नहीं है; वे एक दूसरे को अपना आदर्श भी मानते हैं.
राम चरण हैं कजिन ब्रदर
चिरंजीवी के बेटे राम चरण, अल्लू अर्जुन के कजिन भाई हैं. दोनों की बॉन्डिंग सिर्फ पारिवारिक नहीं है, बल्कि वे एक-दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों अक्सर फैमिली वेकेशन पर साथ जाते हैं और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ ये खूबसूरत पलों की झलक साझा करते हैं.
पवन कल्याण और अन्य रिश्तेदार
चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण, जो खुद एक अभिनेता और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम रह चुके हैं, अल्लू अर्जुन के चाचा हैं. पवन कल्याण की तीन शादियों के बाद, उनकी वर्तमान पत्नी अन्ना लेजनेवा, अल्लू अर्जुन की चाची हैं.
इसके अलावा, नागेंद्र बाबू के बेटे वरुण तेज और निहारिका कोनिडेला, और चिरंजीवी की बहन विजया दुर्गा के बेटे धर्म तेज और वैष्णव तेज भी अल्लू अर्जुन के कजिन्स हैं.
Also Read: Pushpa 2 Ending Explained: पुष्पराज के नए दुश्मन की एंट्री के साथ ये राज खोलेगा फिल्म के तीसरे पार्ट के दरवाजे