Saturday, December 14, 2024
HomeEntertainmentAllu Arjun की गिरफ्तारी के बाद मृत महिला के पति लेंगे केस...

Allu Arjun की गिरफ्तारी के बाद मृत महिला के पति लेंगे केस वापस, बोले- पुलिस ने मुझे…

Allu Arjun: पुष्पा 2: द रूल प्रीमियर में एक महिला की मौत के सिलसिले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी में एक और नया मोड़ सामने आया है. मृतक महिला रेवती के पति ने अब कहा है कि वह केस वापस लेने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि भगदड़ या पत्नी की मौत के लिए अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार नहीं मानते हैं. दरअसल गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटों बाद अल्लू अर्जुन को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

महिला रेवती के पति ने अल्लू अर्जुन को लेकर क्या कहा

शुक्रवार को हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद पत्रकारों से बात करते हुए रेवती के पति भास्कर ने कहा, “हम उस दिन केवल संध्या थिएटर गए थे, क्योंकि मेरा बेटा फिल्म देखना चाहता था. यह अल्लू अर्जुन की गलती नहीं है कि वह थिएटर गए और भगदड़ मच गई. मैं अपना केस वापस लेने के लिए तैयार हूं. पुलिस ने मुझे उनकी गिरफ्तारी की सूचना नहीं दी, मैंने अस्पताल में यह खबर देखी थी. अर्जुन का भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है.”

अल्लू अर्जुन को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

भास्कर की शिकायत के आधार पर ही अल्लू अर्जुन को आज गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार की सुबह हैदराबाद पुलिस साउथ सुपरस्टार के जुबली हिल्स स्थित आवास पर आये और उन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कहा कि उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. बाद में अभिनेता को अदालत में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए उस्मानिया जनरल अस्पताल ले जाया गया.

Also Read- Allu Arjun Net Worth: 460 करोड़ की नेटवर्थ, इन लग्जरी गाड़ियों के हैं मालिक, पुष्पा 2 स्टार की ठाठ है कमाल की

Also Read- Allu Arjun Arrested Updates: 14 दिन न्यायिक हिरासत में रहेंगे पुष्पा 2 स्टार, वकील से की यह खास रिक्वेस्ट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular