आलिया भट्ट , प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ़ स्टारर “जी ले ज़रा” फिल्म की अनाउंसमेंट 2021 में की गई थी तब से, ना जाने कितनी अफवाये आयी की फरहान अख्तर दावारा बनाई जा रही ये फ़िल्म को हमेशा के लिए बंद कार दिया गया है क्योंकि प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ की डटेस मैच नहीं कर रही, फाइनली फिल्म को लेके एक बड़ी खबर सामने आयी है, News 18 के साथ बातचीत करते हुए, आलिया भट्ट ने बताया कि आखिर क्यों य फिल्म बार बार डिले हो रही है उन्होंने मीडिया को बताते हुए कहां कि फिल्म बनाने की इरादा अभी भी ‘बहुत मजबूत’ है.”
जी ले जरा के बारे में आलिया भट्ट ने कही यह बात
इंटरव्यू में, जब अलिया से ‘जी ले ज़रा’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उस फिल्म को बनाने की इच्छा सभी के प्वाइंट आफ व्यू में काफी स्ट्रॉंग है” आगे बात करते हुए उन्होंने कहां की फिल्म की कहानी बहुत खूबसूरत है और जब ये फिल्म बड़े पर्दे पर आएगी तो सब फिल्म को खुब पसंद करेंगे. और ये प्रकृति का नियम है की अच्छी चीजों को होने में वक्त लगता है. उन्होंने कहां की कभी-कभी हर चीज के लिए समय और स्थान होता है, और आपको सही समय का इंतजार करना पड़ता है. पर मुझे लगता है कि हर किसी के दिल में इस फिल्म को बड़े पर्दे पर पेश करने की सुनिश्चित करने की इच्छा है, किसी न किसी दिन.”
Also read:- सुशांत सिंह राजपूत की इन फिल्मों में छुपी हैं उनकी यादें, आज भी देखने पर हो जाती हैं आंखे नम
Also read:- Border 2: गदर 2 के बाद सनी देओल लेकर आ रहे बॉर्डर 2, कहा- एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे…
जोया अख्तर ने कही थी यह बात
पिछले साल अगस्त में, फिल्ममेकर जोया अख्तर ने फिल्म को रद्द होने की अफवाहों का खंडन किया और कहा कि वे सिर्फ कलाकारों की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म अगले साल के फर्स्ट हाफ तक सिनेमा घरों में दिख सकती है.
इस बीच, फिल्म को अभी भी मंजूरी मिलने में कुछ समय लगेगा. अलिया के पास जिगरा, लव एंड वॉर और यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है. प्रियंका के पास हेड्स आफ स्टेट है, और वह अभी द ब्लफ की शूटिंग कर रही हैं.
इस बीच, कैटरीना ने अभी तक अपनी अगली प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है. उनको आखिरी बार विजय सेतुपाति के साथ फिल्म मेरी क्रिसमस में देखा गया था.
Also read:- ‘पहले एनिमल और अब राम…. क्या लोग करेंगे स्वीकार’, लक्ष्मण सुनील लहरी का रामायण की कास्टिंग को लेकर आया बड़ा बयान