Alia Bhatt Deepfake Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक डीपफेक वीडियो में नजर आईं, जो पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस एआई-जनरेटेड वीडियो के तेजी से इंटरनेट पर वायरल होने से फैंस काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि अब कोई भी सुरक्षित नहीं रह गया है. इस क्लिप को अब तक 17 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. जिस आइडी से ये वीडियो शेयर किया गया उसे बायो में लिखा है, एआई का उपयोग करके बनाए गए सभी वीडियो केवल एंटरटेनमेंट के उद्देश्य से बनाए गए हैं.
आलिया भट्ट एक बार फिर डीपफेक का हुई शिकार
डीपफेक वीडियो में आलिया भट्ट काले चिकनकारी कुर्ता पहने हुए दिखाई दे रही हैं. वह मेकअप करती और कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही है. हालांकि, डीपफेक क्लिप के वायरल होने के तुरंत बाद, आलिया भट्ट के फैंस ने एआई के यूज पर अपनी चिंता व्यक्त की. एक यूजर ने लिखा, “एआई दिन-ब-दिन खतरनाक होता जा रहा है.” जबकि दूसरे ने लिखा, “उन लोगों के लिए बुरा लग रहा है, जो सोचते हैं कि यह रियल है.” तीसरे यूजर ने लिखा, “मुझे अब एआई से डर लगने लगा है.”
Also Read- आलिया भट्ट को बेटी राहा के लिए पिता महेश भट्ट से मिली ये बड़ी सीख, आप भी पेरेंटिंग के लिए लें ये टिप्स
Also Read- आलिया भट्ट दूसरी बार डीपफेक का हुईं शिकार, इस सेलेब के वीडियो के साथ लगाया गया एक्ट्रेस का चेहरा
पहले भी डीपफेक का शिकार हुई हैं आलिया भट्ट
यह पहली बार नहीं है जब आलिया का कोई डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो. इस साल मई में, आलिया का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया, जिसमें उनका चेहरा अभिनेत्री वामीका गब्बी की शक्ल में दिखाया गया था. डीपफेक एक मल्टीमीडिया पीस है, जिसमें किसी व्यक्ति के शरीर या चेहरे को किसी और जैसा दिखाने के लिए बदल दिया जाता है. कई बॉलीवुड स्टार्स डीपफेक का शिकार बन चुके हैं.
Also Read- आलिया भट्ट के Met Gala 2024 लुक का हर कोई हुआ कायल, फैंस बोले- प्यारी प्रिंसेस…