Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentInshallah में सलमान खान को रिप्लेस किए जाने की अफवाहों पर आलिया...

Inshallah में सलमान खान को रिप्लेस किए जाने की अफवाहों पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी, कहा- संजय भंसाली सर जो…

Inshallah: संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह को लेकर काफी लंबे समय से सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. ये फिल्म संजय लीला भंसाली की सबसे चर्चित प्रोजेक्ट में से एक थी. मूवी में आलिया भट्ट और सलमान खान की जोड़ी थी. हालांकि मूवी बन नहीं बन पाई और बंद हो गई. मूवी के बंद होने के पीछे की वजह सामने नहीं आई. ऐसा कहा गया था कि सलमान और संजय के बीच क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से एक्टर को मूवी से रिप्लेस करना पड़ा था. अब इसपर आलिया ने रिएक्शन दिया है.

आलिया भट्ट ने कही ये बात

संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में आलिया भट्ट काम कर रही है. कुछ महीने पहले ही इस मूवी की अनाउसमेंट हुई है. द लल्लनटॉप से बातचीत में आलिया से फिल्म के स्टेटस के बारे में पूछा गया. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, मैं उनके साथ लव एंड वॉर फिल्म में काम कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि वो किसी दिन मूवी बनाएंगे क्योंकि इसकी कहानी शानदार है. ये एक लवली लव स्टोरी है.” जब होस्ट ने उनसे मजाक में पूछा कि क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से हीरो को बदला जा सकता है, तो इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, संजय सर जो फैसला करेंगे, वो मूवी के लिए बेस्ट होगा.

जब इंशाअल्लाह के बंद होने पर रोने लगी थी आलिया भट्ट

वहीं, फिल्म इंशाअल्लाह के अचानक रुक जाने की वजह से आलिया भट्ट काफी परेशान हो गई थी. हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में इस बारे में संजय लीला भंसाली ने कहा था कि इस प्रोजेक्ट के खत्म होने पर वो टूट गई थी, वो फूट-फूटकर रोने लगी. यहां तक की उसने खुद को एक कमरे में लॉक भी कर लिया था. वहीं, इन दिनों आलिया अपनी फिल्म जिगरा को लेकर चर्चा में है, जो 11 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. अबतक दो दिन में मूवी ने करीब 11 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया.

Also Read- Box Office: ‘जिगरा’ को पीछे छोड़ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने छापे जमकर नोट, जानें 2 दिन का कलेक्शन


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular