Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionइन 3 राशियों पर बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा,100 साल बाद अक्षय...

इन 3 राशियों पर बरसेगी माँ लक्ष्मी की कृपा,100 साल बाद अक्षय तृतीया पर बन रहा शुभ योग

बाड़मेर. कल शुक्रवार को अक्षय तृतीया है. हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है जो हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार अक्षय तृतीया बेहद खास रहने वाली है. 100 वर्ष बाद गजकेसरी राजयोग में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा. यह योग तब बनता है जब गुरु और चंद्रमा की युति होती है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु और चंद्रमा के बीच मित्रता का भाव रहता है. मेष,कर्क और सिंह राशि के जातकों के लिए यह योग बहुत ही शुभ माना गया है.

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया के पर्व का विशेष महत्व है. मान्यता है हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि में यह त्योहार मनाया जाता है. कहा जाता है कि ये अबूझ मुहूर्त होता है, यानी इस दिन बिना समय देख आप कोई भी शुभ मंगल कार्य कर सकते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन सोने- चांदी की चीजों की खरीददारी से व्यक्ति के जीवन में सुख- समृद्धि आती है.

100 साल बाद अति शुभ योग
ज्योतिषाचार्य पंडित ओमप्रकाश जोशी के मुताबिक इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाएगा. करीब 100 साल बाद अक्षय तृतीया के दिन वृषभ राशि में चंद्रमा और गुरु की युति होने जा रही है. इसलिए गज केसरी राजयोग का निर्माण होने जा रहा है, जो अति शुभ माना जाता है. इसके साथ ही रवि योग, मालवय योग, उत्तम योग का भी निर्माण होने से इसका तीन राशि के ऊपर बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है.

लक्ष्मी करेंगी धन वर्षा
पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक अक्षय तृतीया पर सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी. इस दिन किया गया जप, तप, ज्ञान, स्नान, दान, हवन, व्रत अक्षय रहते हैं. इस दिन बिना मुहूर्त निकाले शुभ कार्य, विवाह, सोना-चांदी खरीदना आदि काम किए जा सकते हैं. अक्षय पुण्य यानी ऐसा पुण्य जिसका कभी क्षय नहीं होता है. मेष, कर्क और सिंह राशि के जातकों के लिए यह योग बेहद ही शुभ माना गया है. इस योग में माँ लक्ष्मी धन की वर्षा करेंगी.

(Disclaimer: चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंगशुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों/दर्शकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों/दर्शकों तक महज सूचना पहुंचाना है. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी. Local 18 इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Astrology, Barmer news, Local18


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular