इस वर्ष अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जा रही है.अक्षय तृतीया पर खरीदारी करना शुभ माना जाता है.
Akshay Tritiya 2024 : अक्षय तृतीया का पावन पर्व वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है, यह दिन कई मायनों में बेहद शुभ माना गया है. इस दिन नए कार्यों की शुरूआत करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है, साथ ही इस तिथि को खरीदारी के लिए भी अच्छा माना गया है. अक्षय तृतीया के दिन मांगलिक कार्य किए जाते हैं जैसे विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण, नए कार्यों की शुरुआत या वाहन खरीदी. इन सभी कार्यों के लिए अक्षय तृतीया को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. अब ऐसे में यदि आप कोई सामान लेने के लिए विचार कर रहे हैं, तो शुभ मुहूर्त की जानकारी आपको होनी चाहिए. इस बारे में बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
अक्षय तृतीया पर बन रहे शुभ योग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन गजकेसरी योग बन रहा है. गुरु और चंद्रमा की युति वृषभ राशि में हो रही है. जो लोगों के लिए शुभ फलदायी है.
यह भी पढ़ें – स्पाइरल सीढ़ियां देती हैं क्लासिक लुक, क्या इनका घर में होना पहुंचा सकता है नुकसान? क्या कहता है वास्तु शास्त्र
अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया के दिन 3 प्रहर में आप शॉपिग कर सकते हैं. कहते हैं शुभ मुहूर्त में यदि वस्तुएं खऱीदी जाएं तो ऐसे में जातकों के लिए यह शुभ फलदायी होता है और जीवन की हर परेशानियां खत्म होती हैं.
प्रातःकाल: मुहूर्त
अभिजित मुहूर्त – सुबह 11:51 बजे से दोपहर 12:45 तक. यह समय खरीदारी करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है.
विकला मुहूर्त – सुबह 11:15 से 12:15 तक. ये समय भी वस्तुएं लेने के लिए शुभ होता है.
दोपहर के वक्त शुभ मुहूर्त
ध्रुव मुहूर्त – दोपहर 12:15 से 1:15 तक. इस समय खरीदारी करने से जातक को धन-वैभव में बढ़ोत्तरी होती है.
लाभ मुहू्र्त – दोपहर 1:15 से 2:15 तक. इस समय खरीदारी करने से लाभकारी फल मिलते हैं.
शाम का शुभ मुहूर्त
अमृत मुहूर्त – इस मुहूर्त की शुरुआत शाम 6:15 बजे होगी, जिसका समापन 7:15 बजे होगा. इस समय खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है.
सिद्धि मुहूर्त – इस मुहूर्त की शुरुआत शाम 7:15 बजे से होगी, जिसका समापन 8:15 बजे होगा. इस समय खरीदारी करने से सफलता प्राप्त होती है.
यह भी पढ़ें – जनेऊ पहनने के हैं अनेक फायदे, पास नहीं आती बुरी शक्तियां, धारण करने से पहले जान लें इसके नियम
अक्षय तृतीया का महत्व
अक्षय तृतीया संस्कृत का शब्द है. जिसका मतलब होता है किसी भी चीज का क्षय या नाश न होना. ऐसी चीजें जो कभी खत्म नहीं होती. जो लोग काफी समय से किसी शुभ काम के लिए मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं तो अक्षय तृतीया के दिन वो शुभ काम कर सकते हैं.
Tags: Akshaya Tritiya, Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 07:41 IST