अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त होता है.इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है.
Akshaya Tritiya 2024 : हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप मनाया जाता है. अक्षय तृतीया इस साल 10 मई 2024 को मनाई जा रही है और इस दिन एक साथ कई शुभ योग बन रहे हैं. जो कुछ राशि के जातकों के लिए शुभ परिणाम लेकर आए हैं. इस दिन गजकेसरी योग के साथ ही शुक्र ग्रह सूर्य के साथ मेष राशि में है. ऐसे में अक्षय तृतीया पर शुक्रादित्य योग भी बन रहा है. इस दिन अक्षय फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन किन राशि वालों को विशेष लाभ होगा? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
1. मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ होने वाला है. इस दिन मेष राशि वाले लोग जिस काम में भी हाथ डालेंगे, उन्हें उसमें सफलता हासिल होगी और जो काम काफी समय से रुके हुए थे, वे भी पूरे होंगे.
यह भी पढ़ें – आप भी हैं 3 बीएचके मकान के मालिक, भूलकर भी सभी कमरों को न बनाएं बेडरूम, किचन का रखें खास ख्याल
2. वृषभ राशि
इस राशि वाले जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ है. वृषभ राशि के लोगों को धन लाभ होने की संभावना है. वृषभ राशि के लोगों पर धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और हर काम में किस्मत का साथ मिलेगा. वृषभ राशि वाले लोगों को नौकरी में तरक्की मिलेगी और प्रमोशन होने के भी योग बनेंगे.
3. मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का शुभ दिन जीवन में तरक्की लेकर आएगा. आपको शुभ योग के प्रभाव से भौतिक सुख और सुविधाएं प्राप्त होंगी. साथ ही धन प्राप्ति के भी योग बनेंगे.
4. कर्क राशि
अक्षय तृतीया पर बने शुभ योग आय में इजाफा करने वाले माने जा रहे है और आपको करियर और कारोबार के मामले में अप्रत्याशित उन्नति प्राप्त होगी. अक्षय तृतीया का मुहूर्त उनके लिए बहुत ही शुभ होगा और आगे चलकर उनको बेहतर रिटर्न हासिल होंगे. आपके घर में कोई नया सदस्य आ सकता है.
5. तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए इस बार अक्षय तृतीया पर शुभ योग बन रहे हैं, जिससे उनकी आय के स्रोत में बढोत्तरी होगी और जीवन में समृद्धि और सुकून मिलेगा. इसके अलावा आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें – विवाह में हो रही है देरी? घर के मुख्य द्वार पर इस चीज से बनाएं स्वस्तिक, ग्रह दोष से भी मिलेगा छुटकारा
6. धनु राशि
यह दिन धनु राशि वालों के लिए भी बेहद खास रहने वाला है. धनु राशि वालों के जीवन में अक्षय तृतीया के बाद से अच्छे समय की शुरुआत होगी. आपकी जेब भरी रहेगी और कारोबारियों की जमकर कमाई होगी. सेहत अच्छी रहेगी और सुख में वृद्धि होगी.
Tags: Akshaya Tritiya, Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 08:03 IST