भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पवन सिंह के रिश्ते के बारे में खूब चर्चा होती है. दोनों कभी एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे. हालांकि दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद पवन और अक्षरा ने एक-दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए. एक्टर की पत्नी ज्योति सिंह ने एक्ट्रेस पर प्रेग्नेंट होने और अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया था. अब इन आरोपों पर अक्षरा ने रिएक्ट किया है.
ज्योति सिंह के आरोपों पर क्या बोलीं अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह ने ज्योति सिंह के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ज्योति ने मुझे खुद फोन किया था और कहा कि आप हमारे लिए गवाही देंगी क्या. मैं उनके दुख को समझती है और मुझे उनसे संवेदना है. मुझे पता था कि वह किस चीज से गुजरी थी. अक्षरा सिंह ने पवन सिंह को लेकर कहा था कि उनका साल 2018 के बाद पवन सिंह से कोई लेना-देना नहीं रहा.
अक्षरा सिंह बोली- ये आरोप से मुझे…
अक्षरा सिंह ने प्रेग्नेंसी के आरोप पर कहा कि ये आरोप से मुझे बहुत दुख पहुंचा. मैं आपकी हालत समझ रही, लेकिन आप जस्टिस के होप में एक लड़की पर आरोप लगा रही. एक्ट्रेस ने बताया इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. बता दें कि अक्षरा इन दिनों एक के बाद एक म्यूजिक वीडियोज लेकर आ रही है. हाल ही में उनका गाना ‘साड़ी गुलाबी राजा जी’ यूट्यूब पर खूब ट्रेंड हुआ था. इस सॉन्ग को अक्षरा के अलावा रौशन सिंह ने अपनी आवाज दी है. सॉन्ग पर अब तक 1.3 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. इसके लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं, जबकि रौशन सिंह ही इसके म्यूजिक डायरेक्टर भी है. ये सॉन्ग एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था.
Also Read- Bhojpuri Song: काजल राघवानी के ठुमकों पर आया पवन सिंह का दिल, 2 साल बाद भी इस गाने पर आ रहे ताबड़तोड़ व्यूज
Also Read-– Pawan Singh: जब चलती गाड़ी से कूद गए थे पवन सिंह, पिस्टल देख हुआ था बुरा हाल, बोले- मेरे साथ कुछ गलत…