Saturday, November 16, 2024
HomeBusinessAjay Jadeja Net worth: जामनगर के नए राजा अजय जडेजा के पास...

Ajay Jadeja Net worth: जामनगर के नए राजा अजय जडेजा के पास कितनी संपत्ति, जानकर चौंक जाएंगे आप

Ajay Jadeja Net worth: गुजरात के जामनगर के शाही परिवार ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है. जडेजा, जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी के करीबी रहे हैं, और शत्रुशल्यसिंहजी ने अपने पत्र में कहा है कि उन्होंने अजय को अपना वारिस चुना है. इस फैसले से जडेजा अब जामनगर के अगले जाम साहब बनेंगे. वर्तमान जाम साहब निःसंतानऔर उन्होंने जडेजा को उत्तराधिकारी बनाकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.

शाही परिवार की पृष्ठभूमि और जडेजा की भूमिका

अजय जडेजा का जन्म 1 फरवरी 1971 को जामनगर के शाही परिवार में हुआ था. उनके पिता दौलतसिंहजी जडेजा तीन बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी के चचेरे भाई हैं. जडेजा जिस शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उसकी क्रिकेट की एक समृद्ध विरासत है. उनके परिवार में क्रिकेट के महान खिलाड़ी के.एस. रणजीतसिंहजी और के.एस. दिलीपसिंहजी शामिल हैं, जिनके नाम पर रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी रखी गई हैं.

Also Read: आरबीआई के इस आदेश के बाद खटाखट डिजिटल पेमेंट करेंगे दिव्यांग

क्रिकेट करियर की झलक

अजय जडेजा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 1992 से 2000 तक खेला. उन्होंने 15 टेस्ट और 196 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और कई अवसरों पर टीम की कप्तानी भी की. जडेजा 1995 में एशिया कप विजेता टीम का हिस्सा थे. अपने दौर के बेहतरीन फील्डरों में गिने जाने वाले जडेजा को उनकी बेहतरीन रनिंग के लिए भी जाना जाता था. हालांकि, उनके करियर पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन पर बैन लगा दिया था. दिल्ली हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद उन्हें बैन से राहत मिली, लेकिन वह फिर कभी क्रिकेट नहीं खेल पाए. इसके बावजूद, जडेजा ने आईपीएल और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटोर के रूप में काम किया.

निजी जीवन और परिवार

अजय जडेजा की शादी जया जेटली की बेटी अदिति जेटली से हुई है. उनके दो बच्चे हैं, और जडेजा अपनी निजी जिंदगी को मीडिया से दूर रखते हैं. जडेजा का पारिवारिक जीवन बेहद प्राइवेट रहता है, और वह अपने परिवार के साथ एक साधारण और शांत जीवन जीते हैं.

संपत्ति और शाही विरासत

अजय जडेजा का नाम भारत के सबसे अमीर खिलाड़ियों में आता है. शाही परिवार से ताल्लुक रखने के साथ-साथ, उन्होंने अपने क्रिकेट करियर और अन्य क्षेत्रों में भी अच्छी खासी संपत्ति अर्जित की है. वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति लगभग 250 करोड़ रुपये आंकी जाती है, जिसमें उनकी पारिवारिक संपत्ति भी शामिल है.

Also Read: LIC: इस दिवाली एलआईसी की पॉलिसी से बनें लखपति, हर दिन बचाएं सिर्फ 45 रुपये


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular