Thursday, December 12, 2024
HomeEntertainmentतलाक की खबरें निकली झूठी, Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan हैं हैप्पी...

तलाक की खबरें निकली झूठी, Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan हैं हैप्पी कपल, यकीन नहीं होता तो देखें PHOTOS

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर बीते कई दिनों से खबरें आ रही थी कि कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि अब स्टार्स ने सभी का मुंह बंद कर दिया और तलाक की रूमर्स पर भी बिना कुछ बोले फुलस्टॉप लगा दिया. जी हां आपने सही पढ़ा. दरअसल ऐश्वर्या और अभिषेक को बीते दिनों एक हाई-प्रोफाइल पार्टी में एक साथ देखा गया. कपल एक दूसरे के साथ काफी खुश लग रहे थे.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल

इवेंट से कपल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में अभिषेक बच्चन अभिनेत्री की मां बृंदा और अनु रंजन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. सभी स्माइल कर रहे हैं. हालांकि जिस चीज ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा, वह कपल के ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करना था. फिल्म निर्माता अनु रंजन ने भी इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या और अभिषेक संग एक फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, ”बहुत प्यार मिला.”

तलाक की खबरें निकली झूठी, aishwarya rai और abhishek bachchan हैं हैप्पी कपल, यकीन नहीं होता तो देखें photos 3
Aishwarya Abhishek Together 1
तलाक की खबरें निकली झूठी, aishwarya rai और abhishek bachchan हैं हैप्पी कपल, यकीन नहीं होता तो देखें photos 4

अभिषेक ने इस वजह से ऐश्वर्या को कहा था थैंक्यू

हाल ही में अभिषेक ने अपनी बेटी आराध्या की देखभाल करने के लिए ऐश्वर्या को एक इंटरव्यू में थैंक्यू कहा था. उन्होंने कहा, “मेरे घर में, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे बाहर जाने और फिल्में बनाने का मौका मिलता है, लेकिन मुझे पता है कि ऐश्वर्या आराध्या के साथ घर पर हैं और मैं इसके लिए उन्हें बहुत धन्यवाद देता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि बच्चे इसे इस तरह से देखते हैं.” वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक ने हाल ही में शूजीत सरकार की आई वांट टू टॉक में देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

Also Read- Abhishek Bachchan और ऐश्वर्या राय के तलाक पर लगा फुल स्टॉप, जूनियर बच्चन ने पत्नी को लेकर कह दी ये बात

Also Read- Sunny deol और ऐश्वर्या राय की फिल्म, जो कभी नहीं हो पाई रिलीज, शॉकिंग है वजह



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular