Monday, November 18, 2024
HomeBusinessAir India : मिडल ईस्ट मे मंडरा रहें युद्ध के बादल, इस...

Air India : मिडल ईस्ट मे मंडरा रहें युद्ध के बादल, इस एयरलाइन ने रद्द की उड़ानें

Air India : इजराइल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच जारी संघर्ष के कारण क्षेत्र में हवाई यात्रा की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. परिणामस्वरूप, एयर इंडिया ने तेल अवीव से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को निलंबित करने का निर्णय लिया है. एयरलाइन ने अगले आदेश तक इजराइली शहर से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को तत्काल रद्द करने की घोषणा की है, साथ ही प्रभावित यात्रियों को रिफंड देने की पेशकश की है. एयर इंडिया का कहना हैं कि वे स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रही है और यात्रियों और चालक दल दोनों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है.

पैसे होंगे रिफंड

अपने बयान में एयर इंडिया ने तेल अवीव से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को आश्वासन दिया है कि उन्हें पूरा पैसा वापस किया जाएगा. एयरलाइन स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रही है और ज़रूरत पड़ने पर अपडेट देगी. यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए एयरलाइन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जो 011-69329333 और 011-69329999 हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी समय जानकारी के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.

Also Read : बांग्लादेश संकट की जद में भारत का टेक्सटाइल सेक्टर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जल्द सुधार आने की उम्मीद

मिडिल ईस्ट में डर का माहौल

31 जुलाई को ईरान (Iran) में हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हनिया की हत्या के बाद मध्य बढ़ते तनाव के कारण एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें 8 अगस्त तक निलंबित कर दी थीं. अब टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने अपनी उड़ानों के निलंबन को अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया है. रिपोर्टों से पता चलता है कि ईरान इजराइल पर हमला कर सकता है, जिससे संभावित जवाबी कार्रवाई और दोनों देशों के बीच युद्ध की संभावना बढ़ सकती है.

Also Read : SIP: इन टॉप 10 म्यूचुअल फंड्स पर लगा सकते हैं दांव, परफॉर्मेंस टिप टॉप


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular