Tuesday, October 22, 2024
HomeReligionAhoi Ashtami 2024: इस दिन रखा जाएगा अहोई अष्टमी का व्रत, जानें...

Ahoi Ashtami 2024: इस दिन रखा जाएगा अहोई अष्टमी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त एवं योग

Ahoi Ashtami 2024 Date and Shubh Muhurat: हिंदू धर्म में अहोई अष्टमी व्रत का अत्यधिक महत्व है. यह व्रत हर वर्ष कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन माताएँ अपने बच्चों की दीर्घायु के लिए व्रत करती हैं. उल्लेखनीय है कि इस व्रत को करवा चौथ की तरह निर्जला रखा जाता है और इस दिन माता पार्वती तथा अहोई माता की उपासना की जाती है. आइए जानें इस साल ये व्रत कब रखा जाएगा

Ahoi Ashtami 2024: अहोई अष्टमी का शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 24 अक्टूबर को सुबह 01:20 बजे प्रारंभ होगी और इसका समापन 25 अक्टूबर को सुबह 01:55 बजे होगा. इस प्रकार, अहोई अष्टमी व्रत का आयोजन 24 अक्टूबर 2024, गुरुवार को किया जाएगा.

अहोई अष्टमी पर बन रहा है शुभ योग

ज्योतिष के अनुसार, अहोई अष्टमी के दिन कई शुभ योग बनते हैं. इन योगों में भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है. इस पावन अवसर पर साध्य योग और अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही, सर्वार्थ सिद्धि योग और गुरु पुष्य योग के भी संयोग बन रहे हैं.

अहोई अष्टमी का महत्व क्या है?

हिंदू धर्म में अहोई अष्टमी व्रत का अत्यधिक महत्व है. इस दिन माताएं अपनी संतान की दीर्घायु के लिए निर्जला उपवास करती हैं. मान्यता है कि इस विशेष अवसर पर माता पार्वती और अहोई माता की पूजा करने से सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके साथ ही, परिवार में सुखद वातावरण बना रहता है. अहोई अष्टमी के दिन दान-पुण्य करने से भी विशेष लाभ होता है. इस दिन जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र या धन का दान करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.

डिस्क्लेमर: यहां प्रस्तुत सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्था पर आधारित हैं. prabhatkhabar.com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular