Margashirsha Month 2024: सनातन धर्म में साल के सभी 12 महीने बहुत खास होते हैं. मार्गशीर्ष माह भी इनमें से एक है. हिंदू कैलेंडर का 9वां महीना यानी मार्गशीर्ष माह का प्रारंभ आज 16 नवंबर दिन शनिवार से हो चुका है. मार्गशीर्ष को अगहन का महीना भी कहा जाता है. मार्गशीर्ष अंग्रेजी कैलेंडर के नवंबर और दिसंबर में आता है. इस माह के पहले दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं. इस पवित्र महीने को भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप माना गया है. इसमें भगवान श्रीकृष्ण की पूजा का विधान है. मार्गशीर्ष के पूरे माह व्रत और त्योहारों का सिलसिला रहता है. अब सवाल है कि आखिर मार्ग शीर्षमाह में कौन-कौन से व्रत और त्योहार हैं? मार्गशीर्ष माह 2024 कब होगा खत्म? महीने के शुरुआत में कौन से शुभ योग? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
मार्गशीर्ष माह 2024 के शुरुआत का मुहूर्त
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 16 नवंबर शनिवार को तड़के 2 बजकर 58 मिनट से प्रारंभ हो रही है. इस तिथि का समापन उस रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर मार्गशीर्ष माह का शुभारंभ आज 16 नवंबर से है.
मार्गशीर्ष माह 2024 का समापन
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, 16 नवंबर से शुरू हो रहे मार्गशीर्ष माह का समापन 15 दिसंबर दिन रविवार को होगा. उस दिन मार्गशीर्ष पूर्णिमा होगा. हिंदू कैलेंडर का कोई भी माह कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से प्रारंभ होता है और शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को समाप्त होता है.
मार्गशीर्ष 2024 के शुभ योग
साल 2024 में मार्गशीर्ष माह के प्रथम दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं. मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा तिथि को परिघ योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं. परिघ योग प्रात:काल से लेकर रात 11 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग शाम को 7 बजकर 28 मिनट से अगले दिन सुबह 6 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. पहले दिन कृत्तिका नक्षत्र प्रात:काल से लेकर शाम 7 बजकर 28 मिनट तक रहेगा.
ये भी पढ़ें: सावधान..! साल 2025 में गुरु वक्री-नीच का मंगल, इन 4 राशिवालों की बढ़ेगी मुसीबत, पैसा और सेहत दोनों पर होगा असर!
ये भी पढ़ें: दुश्मन तो छोड़ो…दोस्तों से भी मुफ्त में न लें ये 6 चीजें, कंगाल होने में नहीं लगेगी देर, घर में आएगी दरिद्रता!
मार्गशीर्ष महीने के व्रत-त्योहार
- 16 नवंबर 2024: वृश्चिक संक्रांति
- 18 नवंबर 2024: गणाधिप संकष्टी चतुर्थी
- 22 नवंबर 2024: कालभैरव जयंती
- 23 नवंबर 2024: कालाष्टमी
- 26 नवंबर 2024: उत्पन्ना एकादशी
- 28 नवंबर 2024: प्रदोष व्रत
- 29 नवंबर 2024: मासिक शिवरात्रि
- 30 नवंबर 2024: दर्श अमावस्या
- 06 दिसंबर 2024: विवाह पंचमी
- 07 दिसंबर 2024: चंपा षष्ठी
- 08 दिसंबर 2024: भानु सप्तमी
- 11 दिसंबर 2024: गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी
- 12 दिसंबर 2024: मत्स्य द्वादशी
- 13 दिसंबर 2024: प्रदोष व्रत
- 14 दिसंबर 2024: दत्तात्रेय जयंती
- 15 दिसंबर 2024: धनु संक्रांति और मार्गशीर्ष पूर्णिमा
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 08:28 IST