Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentStree 3 को लेकर डायरेक्टर अमर कौशिक ने दिया बड़ा हिंट

Stree 3 को लेकर डायरेक्टर अमर कौशिक ने दिया बड़ा हिंट

Stree 3: फैंस का इंतजार अब आखिरकार खत्म होने वाला है, क्योंकि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्त्री 2 इस स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फैंस सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जहां पहले पार्ट में ओ स्त्री कल आना टैग था, वहीं इस बार लोग स्त्री को रक्षा करने के लिए कह रहे हैं. बीते दिनों मूवी का धमाकेदार टीजर जारी किया गया था, जिसमें हॉरर के साथ-साथ जबरदस्त कॉमेडी सीन्स भी थे. अब निर्देशक अमर कौशिक ने स्त्री 3 को लेकर बड़ा हिंट दिया है.

स्त्री 3 को लेकर निर्देशक अमर कौशिक ने दिया बड़ा हिंट

अमर कौशिक से जब पूछा गया कि क्या दर्शकों को स्त्री 2 की धमाकेदार कहानी के बाद स्त्री 3 भी देखने को मिलेगी. निर्देशक ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में कहा, ”एक संभावना है. कहानी अभी भी बताई जानी बाकी है और केरेक्टर को तलाशना बाकी है. फिल्म स्त्री 2 की रिलीज के बाद फैसला लिया जाएगा. स्त्री 3, 4 और 5 की संभावना है, लेकिन हमें पहले यह देखना होगा कि आने वाली फिल्म को दर्शक कितना पसंद करते हैं. जहां तक ​​मेरी बात है, अगर कोई मांग होगी, अगर मुझसे कहा जाएगा, तो मैं स्त्री 3 बनाऊंगा. दर्शकों की मांग बहुत जरूरी है. कहानी मेरे पास है, डिमांड आएगी तो मैं बना दूंगा.”

Read Also- Stree 2: 6 साल बाद फिर थियेटर्स में गुंजेगी ”ओ स्त्री रक्षा करना”… इस शख्स की एंट्री ने टीजर को बनाया ब्लॉकबस्टर

Read Also- Stree 2 को लेकर राजकुमार ने शेयर किया लेटेस्ट अपडेट, बोले- दर्शकों को जल्द मिल सकता है एंटरटेनमेंट

Read Also- Stree 2: फिर लौट रही हैं ‘स्त्री’, हॉरर और कॉमेडी भरी इस फिल्म में इस एक्टर की होगी दमदार एंट्री!

बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर क्या बोले अमर कौशिक

अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेधा’ के साथ फिल्म के बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में पूछे जाने पर अमर कौशिक ने कहा कि सभी फिल्में अच्छी हैं और हर एक का अपना दर्शक वर्ग है. लोग उन सभी को देखेंगे. उन्होंने कहा, “यह मेरा फैसला नहीं है. मैं एक फिल्म निर्माता हूं, और मैंने बस एक अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश की है.”

स्त्री 2 के बारे में अधिक जानकारी

14 जून को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मैडॉक फिल्म्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए अनाउंस किया कि स्त्री 2 अब स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त को रिलीज होगी. निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, “इस स्वतंत्रता दिवस, आ रही है #स्त्री” फिर से!” स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह फिल्म न केवल एक बड़ी सफलता के रूप में उभरी, बल्कि राजकुमार राव के करियर में अब तक की सबसे बड़ी हिट भी साबित हुई.

Read Also- Stree 2 Teaser: लौट आई है स्त्री वापस, इस बार चंदेरी में आजादी के दिन होगा आतंक, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular