Wednesday, October 16, 2024
HomeBusinessQ1 Result: L&T फाइनेंस के पहली तिमाही के नतीजों के बाद, शेयरों...

Q1 Result: L&T फाइनेंस के पहली तिमाही के नतीजों के बाद, शेयरों में आई 3% की तेजी 

Q1 Result: L&T फाइनेंस ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे मंगलवार 16 जुलाई 2024 को जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में करीब 29% की वृद्धि हुई है. कंपनी ने अप्रैल से जून तिमाही में करीब 685 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. कंपनी ने अपनी इस तिमाही का रिजल्ट मार्केट क्लोज होने के बाद जारी किया था. जिसका असर आज इनके शेयरों पर देखने को मिल रहा है. एलएनटी के शेयरों में आज करीब 3% की बढ़ोतरी देखी गई जिसके बाद इसका शेयर प्राइस 189 प्रति शेयर हो गया. L&T फाइनेंस अभी शेयर बाजार में 186.60 पर ट्रेड कर रहा हैं.

Also Read: छोटी कंपनियों के Penny Stocks ने निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न, देखें टॉप 10 लिस्ट

Business Ideas

L&T फाइनेंस के रेवेन्यू में बढ़ोतरी 

L&T फाइनेंस का रेवेन्यू इस तिमाही में 17.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में इस कंपनी की कुल आय बढ़कर 3785 करोड़ रुपये हो गए. जो कि पिछले साल की समान तिमाही से 14 फीसदी अधिक है. कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही में 3223 करोड़ रुपये था जो इस वर्ष 3784 करोड़ रुपए हो गया. कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII 23 फीसदी से बढ़कर 2020 करोड़ रुपये हो गए जो की पिछले वर्ष 1644 करोड़ रुपये थे. मुनाफा और कारोबार में उछाल कंपनी के मजबूत प्रदर्शन का संकेत देती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में यह कंपनी अच्छा रिटर्न दे सकती है. इसलिए निवेशक इस पर अपनी नजर बनाए रख सकते हैं.

क्या करती है L&T फाइनेंस कंपनी 

L&T फाइनेंस कंपनी जो की L&T ग्रुप का हिस्सा है, यह एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है. यह कंपनी कई प्रकार के वित्त उत्पादन और सेवाएं मुहैया कराती है. इस कंपनी से आप 4 साल की अवधि के लिए 15 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. L&T फाइनेंस कंपनी होम लोन के साथ कई अन्य प्रकार की लोन भी प्रदान करती है.

Also Read: Petrol-Diesel: पेट्रोल डीजल की ताजा भाव जारी, ऐसे जाने अपने शहर की दरें


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular