Thursday, December 12, 2024
HomeSportsAFG vs ZIM: आखिरी ओवर में पलटी बाजी, रोमांचक मुकाबले में जिम्बॉब्वे...

AFG vs ZIM: आखिरी ओवर में पलटी बाजी, रोमांचक मुकाबले में जिम्बॉब्वे ने अफगानिस्तान को हराया

AFG vs ZIM: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर पहला टी20 मुकाबला खेला गया. 11 दिसंबर के खेले गए इस मैच में रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया, जब जिम्बॉब्वे को आखिरी 8 गेंद में 17 रन की जरूरत थी. लेकिन 6 विकेट खो चुकी अफ्रीकी टीम ने गजब का जज्बा दिखाया और मैच को 4 विकेट से जीत लिया.

अफगानिस्तान की टीम तीन टी20, तीन ओडीआई और दो टेस्ट मैचों के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर है. इस सीरीज का पहला टी20 हरारे में खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत ठीक नहीं रही. गुरबाज शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गए. 11वें ओवर तक अफगान टीम संघर्ष कर रही थी. उसने 5 विकेट के नुकसान पर केवल 58 रन बनाए. लेकिन इसके बाद करीम जनत और मोहम्मद नबी ने छठवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की. करीम के 56 रन और मोहम्मद नबी की 44 रन की पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 145 रन बनाए. जिम्बाब्वे की तरफ से रिचर्ड न्गरावा ने 3 विकेट लिए.

 दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने धीमा खेल दिखाया. लेकिन 13 ओवर में 83 रन बनाने के दौरान उसने केवल एक विकेट गंवाया. गेंदबाज नवीन उल हक ने यहां से अफगानिस्तान की वापसी करवाई और 128 रन तक छह विकेट निकाल दिए. 12 गेंदों में जिम्बाब्वे को 21 रन बनाने थे. 19वें ओवर में नवीन उल हक ने 10 रन दिए और 1 विकेट भी निकाल लिया. दबाव में आई जिम्बाब्वे को अंतिम ओवर में 11 रन की जरूरत आ पड़ी. 

आखिरी ओवर में रहा गजब का रोमांच

विकेट पर वेलिंगटन मस्कादजा और तशिंगा मुसेकिवा थे. इन दोनोंं ने गजब का धैर्य दिखाया. अजमतुल्लाह ओमरजई की पहली गेंद पर तशिंगा ने चौका लगाया. इसके बाद दो गेंदों पर 2-2 रन आए. लगा कि अब जीत नजदीक है, लेकिन अजमतुल्लाह ने बाउंसर फेंक दी, जिस पर कोई रन नहीं आया. पांचवीं गेंद पर तशिगा ने फिर दो रन ले लिया. स्कोर बराबर हो गया. आखिरी गेंद तशिंगा ने फिर एक रन लिया. इस तरह जिम्बाब्वे ने 146 रन बनाकर मैच जीत लिया.

दूसरा टी20 मैच हरारे के इसी मैदान पर कल शुक्रवार, 13 दिसंबर को खेला जाएगा. 

दो विश्वकप का हीरो और ‘इंग्लैंड से दोगुना लगान’ वसूलने वाला खिलाड़ी, आज है जन्मदिन


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular