Thursday, December 19, 2024
HomeSportsAFG vs BAN T20 World Cup 2024: कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल में जानें

AFG vs BAN T20 World Cup 2024: कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल में जानें

AFG vs BAN T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 स्टेज का अंतिम मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच जारी है. मैच किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेला जा रहा है. मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने बांग्लादेश के सामने 116 रनों का टारगेट रखा है. फिलहाल बारिश एवं गीली आउट फील्ड की वजह से बांग्लादेश की पारी नहीं शुरू हो पाई है.

सेमीफाइनल में प्रवेश के लिये अफगानिस्तान को जीतना होगा मैच

अपने गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप के बेहद महत्वपूर्ण आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट पर 115 रन पर रोक दिया. सेमीफाइनल में प्रवेश के लिये अफगानिस्तान को यह मुकाबला जीतना ही होगा. अफगानिस्तान के बल्लेबाजों खासकर फॉर्म में चल रही सलामी जोड़ी ने हालांकि निराश किया. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 55 गेंद में 43 रन जड़े जबकि इब्राहिम जदरान ने 18 रन बनाने के लिये 29 गेंद लगाए.

रिशाद हुसैन ने 3 विकेट चटकाए

बांग्लादेश के लिये रिशाद हुसैन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि तस्कीन अहमद ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट लिया.

Read Also : ‘मैदान में हर तरफ शॉट खेलने के लिए तैयार था’, रोहित शर्मा ने कहा

बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो क्या होगा

यदि अफगानिस्तान टीम आज का मुकाबला जीत जाती है तो सेमीफाइनल में उसकी एंट्री हो जाएगी. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दिए गए टारगेट को 12.1 ओवरों में चेज करने की जरूरत होगी. ऐसा नहीं हुआ तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. यदि बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो अफगानिस्ता की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular