Saturday, November 16, 2024
HomeSportsAndy Flower: ये 5 खिलाड़ी कोहली और रोहित की करेंगे कमी पूरी

Andy Flower: ये 5 खिलाड़ी कोहली और रोहित की करेंगे कमी पूरी

Andy Flower: भारतीय टीम ने हाल ही में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में जीत दर्ज करते हुए टी20 विश्व कप का खिताब दूसरे बार अपने नाम किया है. भारतीय टीम पहली बार साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में इस खिताब को अपने नाम किया था. जिसके बाद टीम ने 17 साल के सूखे को खत्म करते हुए इस खिताब को रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम किया है. इस जीत के बाद भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब सभी क्रिकेट प्रेमी को इनकी कमी खूब खलेगी. अब सही के जेहन में ये बात निकल के सामने आ रही है कि इनकी कमी कौन पूरा करेगा. जिसपर  जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कोच रह चुके एंडी फ्लावर ने ऐसे 5 क्रिकेटरों के नाम लिए हैं जो भारतीय टीम में कोहली और रोहित की विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल का नाम लिया है.

Andy Flower: फ्लावर ने की गिल की कोहली से तुलना

अपनी बातों को रखते हुए एंडी फ्लावर ने कहा, ‘मैं एक आईपीएल कोच के तौर पर कहूं तो मैं कुछ चुनिंदा प्लेयर्स पर नजर बनाए रखूंगा. यशस्वी जायसवाल ने टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेला, लेकिन वो बेहतरीन प्लेयर हैं. शुभमन गिल के कद को देखते हुए उनका आईपीएल 2024 सीजन शांत रहा, लेकिन वो बहुत चालाकी से काम लेते हैं. मुझे उनमें विराट कोहली की झलक दिखाई देती है.’

Andy Flower: इन तीन खिलाड़ी पर रहेगी नजर

अपनी बातों को आगे कहते हुए उन्होंने कहा कि मैं अभिषेक शर्मा को और शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं. इसके अलावा फ्लावर को ध्रुव जुरेल भी काफी अच्छे खिलाड़ी लगे. बता दें, जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ भी काफी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 4 पारियों में एक फिफ्टी समेत 190 रन बनाए थे और साथ ही बढ़िया कीपिंग भी की थी. फ्लावर के अनुसार रियान पराग के पास भी वह प्रतिभा है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता पाने के लिए एक प्लेयर को चाहिए होती है. शुभमन गिल की बात करें तो उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है. उनके कप्तानी करियर की शुरुआत एक हार से हुई क्योंकि 5 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान जिम्बाब्वे ने 13 रन से टीम इंडिया को हरा दिया था.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular