Saturday, November 23, 2024
HomeEntertainmentAbhishek Banerjee: 'थोड़े पैसे पीआर पर खर्च किए', स्त्री 2 के रिलीज...

Abhishek Banerjee: ‘थोड़े पैसे पीआर पर खर्च किए’, स्त्री 2 के रिलीज के बाद एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Abhishek Banerjee: स्त्री, वेदा और स्त्री 2 जैसी फिल्मों में अपना लोहा मनवाने वाले बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी अब इंडस्ट्री में किसी पहचान के मौताज नहीं हैं. हाल ही में उन्होंने अमर कौशिक की निर्देशित ‘स्त्री 2’ में जना का किरदार निभाया था. यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि एक्टर के बेहतरीन अभिनय ने फिल्म में जान डाल दी थी. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्टर ने फिल्म के रिलीज के बाद पीआर टीम को पैसे दिए थे. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में किया है.

अच्छे आर्टिकल्स सर्कुलेट करने के लिए दिए पैसे

अभिषेक बनर्जी के किरदार को दर्शकों ने जमकर प्यार दिया था. एक्टर ने हाल ही में ‘आईडीवा’ के साथ एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने पीआर टीम को अपने बारे के अच्छे आर्टिकल्स सर्कुलेट और माहौल बनाने के लिए पैसे दिए थे. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि इससे ज्यादा पीआर उनकी एक्टिंग के वजह से दर्शकों ने ही कर दिया था.

Also Read: Abhishek Banerjee: धर्मा प्रोडक्शंस से निकाले जाने के बाद भी अभिषेक ने कैसे बनाई स्त्री और भेड़िया जैसी हिट फिल्मों में अपनी पहचान

Also Read: Abhishek Banerjee को स्त्री 2 के सक्सेस के बाद ऑफर हुए तीन फिल्मों में लीड रोल, एक्टर ने कहा “मैं पढ़ना शुरू करूंगा और तय…”

अभिषेक बनर्जी ने पीआर टीम की खामी बताई

अभिषेक बनर्जी ने इंटरव्यू में पहले पीआर की खामी के बारे में बात की. उन्हीं कहा कि, ‘प्रॉब्लम ये है कि पीआर की अगर ऑर्गेनिक न्यूज भी आएगी तो भी लोगों को लगता है कि पीआर है. किसी ने अच्छा लिख दिया तुम्हारे बारे में और आप अच्छा महसूस कर रहे हैं और ऑर्गेनिक रूप से आया है. लेकिन तब हर कोई सोचेगा कि ओह इसने पीआर कराया है. यह सबसे बड़ी दिक्कत है. ऐसा मेरे साथ भी हुआ.’

दर्शकों की वजह से ज्यादा पीआर हुआ

अभिषेक बनर्जी ने आगे बताया क, ”पाताल लोक’ के टाइम हुआ, ‘स्त्री 2′ के टाइम हुआ. मैंने सोचा था कि मैं पैसे खर्च करूंगा PR में और ये सब करूंगा. थोड़े-बहुत (पैसे) किए भी, लेकिन दर्शकों के कारण उससे ज्यादा ही PR हो गया. उन्होंने तस्वीरें, वीडियो, मीम्स और कहानियां ही शेयर करनी शुरू कर दीं. तब मुझे अहसास हुआ कि चाहे कितना भी शोर मचा लो, जब एक बार ऑर्गैनिकली शुरू होता है, तो वो असली पीआर है. लेकिन वो ऑर्गेनिक पीआर भी लोगों को पेड पीआर लगता है.’


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular