Monday, November 18, 2024
HomeReligionविवाह में आ रही है बाधा? गुप्त नवरात्रि में करें हल्दी के...

विवाह में आ रही है बाधा? गुप्त नवरात्रि में करें हल्दी के ये 3 उपाय, रिश्ता होगा पक्का, जल्द बजेगी शहनाई!

हाइलाइट्स

6 जुलाई से आरंभ हो चुकी हैं जो 15 जुलाई तक मनाई जाएगी. गुप्त नवरात्रि के दौरान हल्दी के कुछ साधारण उपाय कर सकते हैं.

Astro Tips Of Turmeric : सनातन धर्म में छोटी से लेकर बड़ी समस्या तक का हल करने के लिए उपाय हैं. हालांकि ये उपाय विशेष दिनों में किए जाने पर पूर्ण रूप से फल प्रदान करते हैं. इन्हें आप शुभ दिन भी मान सकते हैं. फिलहाल नवरात्रि चल रही है, जो शुभता का प्रतीक है. दरअसल, साल में चार नवरात्रि आती हैं, जिसमें से चैत्र और शारदीय नवरात्रि के बारे में हर कोई जानता है. लेकिन गुप्त नवरात्रि के बारे कम ही लोग जानते हैं. गुप्त नवरात्रि साल में दो बार आती हैं. इनमें से एक माघ तो दूसरी आषाढ़ में आती है. इस बार की गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई से आरंभ हो चुकी है, जो 15 जुलाई तक मनाई जाएगी. ऐसे में कुछ उपाय उन अविवाहितों को जबरदस्त फायदा दे सकते हैं, जिनकी शादी में लगातार अड़चन आ रही है. इसके लिए आप गुप्त नवरात्रि के दौरान हल्दी के कुछ साधारण उपाय कर सकते हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य योगेश चौरे से.

1. माता पार्वती को चढ़ाएं हल्दी
गुप्त नवरात्रि में माता की पूजा करने से जल्दी फल मिलता है. वहीं माता पार्वती को सौभाग्य की देवी माना जाता है. देवी को हल्दी अत्यंत प्रिय है. ऐसे में यदि आप अपनी शादी के लिए परेशान हैं तो इन दिनों में माता पार्वती को हल्दी अर्पित करें और उनसे शीघ्र विवाह की मनोकामना कहें. इस उपाय से आपकी शादी में आने वाली अड़चनें खत्म होंगी.

यह भी पढ़ें – क्या आप भी बनना चाहते हैं ज्योतिषी? कुंडली में होना चाहिए ये योग, जानें इनके बारे में सबकुछ

2. हल्दी का तिलक
हिन्दू धर्म में तिलक लगाना शुभ माना गया है. माथे के बीच तिलक लगाने से पूरे शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और सकारात्मकता बढ़ती है. वहीं हल्दी का तिलक लगाने से मानसिक शांति मिलती है. आपने शादी समारोह के दौरान भी हल्दी का तिलक लगाते हुए देखा होगा. वहीं यदि गुप्त नवरात्रि में आप हल्दी का तिलक लगाते हैं तो इससे सभी प्रकार की बाधाएं दूर होंगी और जल्द ही शादी के योग बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें – हमेशा बनी रहती है आर्थिक तंगी? कहीं गलत दिशा में तो नहीं बाथरूम का दरवाज़ा, इन बातों का रखें ध्यान

3. हल्दी के पानी का स्नान
शादी के लिए किए जाने वाले हल्दी के उपायों में से एक है हल्दी का स्नान. आपने हल्दी स्नान से निखार बढ़ने और रोगों के दूर होने के बारे में तो सुना होगा. लेकिन गुप्त नवरात्रि में किए गए हल्दी स्नान से आपके विवाह में आने वाली बाधाएं जल्द दूर हो सकती हैं. यदि आपके रिश्ते बनते-बनते रह जाते हैं तो भी आप इस उपाय को कर सकते हैं. इससे जल्द ही आपका रिश्ता तय हो सकता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular