Monday, November 18, 2024
HomeReligion9 दिनों तक 11 लौंग से करें खास उपाय, हर ग्रह दोष...

9 दिनों तक 11 लौंग से करें खास उपाय, हर ग्रह दोष से मिलेगी मुक्ति, गुप्त नवरात्रि में दूर होंगे सारे दुख!

हाइलाइट्स

गुप्त नवरात्र की शुरुआत 06 जुलाई यानी आज से हो रही है. इन दिनों में मां दुर्गा की स्थापना नहीं होती.

Aashadh Gupt Navratri 2024 : हिन्दू धर्म में कुल चार नवरात्रि की मान्यता है, जिनमें से दो चैत्र और शारदीय बड़े पर्व के रूप में मनाए जाते हैं. वहीं दो गुप्त नवरात्र हैं, जो माघ और आषाढ़ मास में आते हैं. फिलहाल आषाढ़ मास चल रहा है और गुप्त नवरात्र की शुरुआत 06 जुलाई यानी आज से हो रही है. इन दिनों में मां दुर्गा की स्थापना नहीं होती, बल्कि इसे तंत्र-मंत्र और साधकों के लिए विशेष रूप से माना जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार, इन दिनों में आम लोग लौंग के कुछ उपाय करके कुंडली में ग्रहों की दशा को ठीक कर सकते हैं. इससे आपको शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है. क्या हैं लौंग के उपाय? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

गुप्त नवरात्रि में लौंग के उपाय
इस अवधि में आप दुर्गा सप्तशती के 11 पाठ करें. ध्यान रहे यह एक ​ही दिन में करना होगा. इसके अलावा गुप्त नवरात्रि में आपको 9 दिनों तक रोजाना 11 लौंग के दाने लेना है, जिन्हें एक पाठ होने के बाद एक-एक लौंग के दाने को कटोरी में जलाना है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से हर तरह के ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है.

यह भी पढ़ें – सिग्नेचर करते समय आप भी खींचते हैं लाइन? जानें क्या है हस्ताक्षर करने का सही तरीका, किन बातों का रखें ध्यान

इस गुप्त नवरात्रि में आपको 7 लौंग मां दुर्गा को चढ़ाना होंगे. इसके बाद उन लौंग के दानों को एक लाल कपड़े में लपेट दें और इस कपड़े को तिजोरी में रखें. इसके बाद आपको एक और महत्वपूर्ण कार्य करना होगा.

आपको 7 लौंग लेना है और इनको 9 दिनों तक पुराने लौंग के दानों से बदलना है. इसके बाद बदली गई 7 पुरानी लौंग को कपूर के साथ पीपल के पेड़ के पास जाकर जलाएं. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति ठीक होगी.

यह भी पढ़ें – शुक्र गोचर से बढ़ेगा प्यार, वैवाहिक जीवन में आएगी मिठास, इन 2 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत!

इन दिनों में आप एक और उपाय कर सकते हैं, इसमें आपको 11 लौंग, 11 कपूर, 11 तेजपत्ता और 11 काली मिर्च के दाने लेकर मां दुर्गा के बीज मंत्र का जाप करना है और शाम होने पर सभी को जला देना है. ध्यान रहे इससे निकलने वाले धुएं को घर में ही करें. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Navratri festival, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular