Friday, December 13, 2024
HomeEntertainmentSitaare Zameen Par: आमिर खान ने रिवील की फिल्म सितारे जमीन पर...

Sitaare Zameen Par: आमिर खान ने रिवील की फिल्म सितारे जमीन पर की कहानी, जानें मूवी कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर के बारे में फैंस जानना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म सितारे जमीन पर आमिर की फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है. आमिर ने फिल्म को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

सितारे जमीन पर को लेकर आमिर खान ने कही ये बात

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में डेडलाइन संग एक इंटरव्यू में आमिर खान ने फिल्म सितारे जमीन पर पर अपडेट दिया है. उन्होंने बताया, ”सितारे जमीन पर तारे जमीन पर का सीक्वल है. एक ऐसी फिल्म जिसे मैंने कुछ साल पहले निर्देशित किया था. हालांकि ये एक सीक्वल नहीं है. इसके कैरेक्टर्स पिछले वाले से जुड़े नहीं है. इसलिए ये एक फ्रेश सेट है कैरेक्टर्स का और इसमें नया प्लॉट है और नया सिचुएशन है. तारे जमीन पर एक ऐसे बच्चे की कहानी है जिसे डिस्लेक्सिया है.”

जानें फिल्म सितारे जमीन पर कब होगी रिलीज

आमिर खान ने आगे कहा, ”यह एक ऐसी फिल्म है जिसमें मल्टीपल इंटेलिजेंस की चुनौतियों के विषय को दर्शाया गया है. साथ ही दिखाया गया है कि इस तरह के लोगों के राइटिंग और लिखने के आधार पर हम उन्हें जज कर लेते हैं. जबकि लोगों में कई तरह की मल्टीपल बुद्धि होती है, जिसे अक्सर पहचान नहीं मिलती. हम सबकी वीकनेस और मुश्किलें होती है, ऐसे गुण जो हमें सबसे यूनिक और मैजिकल बनाती है. उस थीम को सितारे जमीन पर में आगे बढ़ाया गया है.” आमिर ने बताया कि फिल्म अगले साल यानी 2025 के मिड में रिलीज हो सकती है. मूवी में आमिर के अलावा जेनेलिया देशमुख और दर्शील भी है. मूवी की अनाउसमेंट पिछले साल 2023 में एक्टर ने की थी.

Also Read- Ishq 2: क्या 27 साल बाद फिर बनेगी अजय देवगन- आमिर खान की जोड़ी? बाजीराव सिंघम ने इश्क 2 को लेकर दिया बड़ा हिंट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular