Thursday, December 19, 2024
HomeReligionAaj Ka Rashifal 27 August 2024: जानें अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 27 August 2024: जानें अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 27 August 2024: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज आप ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से राशिफल जरूर जान लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें..

मेष-नौकरी में उन्नति,महत्वपूर्ण कार्य में सफलता,आर्थिक लाभ,मान-सम्मान की वृद्धि होगी.विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है,परीक्षा-प्रतियोगिता में अपने प्रयासों के अनुरूप परिणाम पा सकेंगे.

वृष-लाभ के एकाधिक अवसर प्राप्त होंगे.शारीरिक स्वास्थ्य प्रायः उत्तम रहेगा.सामयिक कार्यो में श्रमानुकूल सफलता मिलेगी.अपनी कर्तव्यनिष्ठा एवं वाकपटुता से असंभव कार्य भी प्रतिपादित कर सकते हैं.

मिथुन-व्यापार-व्यवसाय में सफलता की ओर अग्रसर होंगे,बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी.नौकरी-पेशा से जुड़े लोगों को उच्चाधिकारियों का समर्थन मिलेगा,पदोन्नति होने की संभावना बन रहा है,

कर्क-दैनन्दिन जीवन की नियमितता बनाये रखें,समस्याओं के समाधान के मार्ग प्रशस्त होगा.छात्रों के लिए समय सफलता दिलाने वाला रहेगा.परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.

सिंह-कर्मशक्ति का विकास,शत्रुविजय,शैक्षणिक सफलता मिलेगी.राजनीतिक व्यक्तियों का प्रभाव बढ़ेगा,उद्योग-व्यापार में अनुकूल स्थितियां बनेगी.घर-बाहर आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

कन्या-आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल चल रहा है,परिश्रम से इच्छित सफलता मिल सकती है,पुरानी समस्याओं का समाधान होगा,नौकरी में उच्चाधिकारियों का सहयोग-समर्थन मिलेगा.

तुला-परेशानियों से मुक्ति मिलेगी,अनेक महत्वपूर्ण काम जो काफी दिनों लम्बित हड़े थे,अप्रत्याशित ढंग से अनुकूल स्थिति में आ जायेंगे.व्यावसायिक सफलता मिलेगी,आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

वृश्चिक-रोजगार-व्यापार सभी क्षेत्रों में सफलता के अवसर मिलेंगे.आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.एकाधिक स्रोतों से आमदनी होगी.देश-देशान्त मे यात्रा की अवसर मिलेगा,संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.

धनु-विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है.परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.पारिवारिक दायित्व पूरे होंगें.जमीन-जायदाद या वाहन संबंधी कठिनाइयां दूर होगी.परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा.

मकर-नवीन व्यापारिक योजना सफल होगी.नये लोगों से सम्पर्क होगा.घर मांगलिक कार्य का सम्पादन होगा.दैनिक जीवन में आने वाली बाधाओं का शमन हो जायेगा.उत्साहजनक समाचार मिलेंगे.

कुंभ-आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार होगा.विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में प्रयासों के अनुरूप ही सफलता मिलेगी.श्रेष्ठजनों के सम्पर्क-प्रभाव से विवादास्पद मामलें सुलझेंगे.

मीन-भौतिक सुख-साधनों की वृद्धि होगी,नौकरी में यशस्वी कार्य करने का अवसर मिलेगा,पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा,महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी,स्वजन-मित्रों से सम्पर्क अच्छा रहेगा.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular