Aaj Ka Rashifal 8 August 2024: मेष राशि- (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए धूप छांव जैसी परिस्थिति बनाएगा. एक पल में किसी शुभ समाचार से उत्साहित होंगे तो अगले ही पल किसी अन्य कारण से निराशा बनेगी. दिन के आरंभिक भाग में कम समय मे ज्यादा से ज्यादा लाभ पाने की योजना बनाएंगे. आपकी कार्य शैली भी इसी के अनुसार ही रहेगी, लेकिन मन मे हद से ज्यादा स्वार्थ सिद्धि की भावना पूर्ण सफल नहीं होने देगी उल्टे पुराने व्यवहारों में खटास बनेगी. नौकरी पेशा भी अनैतिक मार्ग से लाभ उठाने का प्रयास करेंगे सफल भी होंगे. लेकिन प्रलोभन बढ़ने पर बदनामी भी हो सकती है. आर्थिक लाभ आज अवश्य होगा. घर मे छोटे मोटे सुख के साधनों पर खर्च करना पड़ेगा.
वृष राशि- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आप अधिक स्वाभिमानी रहेंगे. बुद्धि विवेक का परिचय हर क्षेत्र पर देंगे पराक्रम शक्ति भी प्रबल रहेगी. किसी का सहयोग जल्दी से नहीं लेंगे लेकिन जिस समय सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी उस समय मिलेगा नहीं. कार्य क्षेत्र पर व्यवसाय की गति धीमी रहेगी फिर भी चालाकी से खर्च योग्य आय बना ही लेंगे . विरोधी लोग भी आपकी कार्य कुशलता की पीठ पीछे प्रशंसा करेंगे, जिससे मन मे अभिमान आएगा. मध्यान बाद किसी से आर्थिक मामलों को लेकर खींचतान हो सकती है. यहां धैर्य का परिचय दे अन्यथा भविष्य के लिये नई समस्या खड़ी होगी. घर का वातावरण लगभग सामान्य ही रहेगा फिर भी पति-पत्नी अकड़ छोड़ एक दूसरे का सहयोग करे तो व्यर्थ की बहस से बचेंगे.
मिथुन राशि- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आप स्वयं ही अपनी परेशानी का कारण बनेंगे छोटी छोटी बातों पर क्रोध कर आस पास का वातावरण अशांत बनाएंगे. आज आपके संपर्क में जो भी आएगा. सीधे किसी से नही लड़ेंगे. कार्य क्षेत्र पर पहले ही अव्यवस्था रहेगी उर से ध्यान अनर्गल विषयो में रहेगा, जिससे हानि होने की संभावना अधिक बनेगी. किसी अन्य के कार्य अथवा झगड़े में पंच ना बने अपमान होगा. आर्थिक मामलों में भाई बंध, मित्रों के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी, लेकिन रूखा व्यवहार बाधक बनेगा माता का सहयोग मिलेगा. बोल चाल में मर्यादा रखे व्यर्थ शत्रुता बढ़ेगी. रक्तचाप अथवा अल्पता के कारण परेशान होंगे.
कर्क राशि- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपके स्वभाव में दिखावा एवं ईर्ष्या अधिक रहेगी, जिस भी कार्य को करने की तैयारी करेंगे उसमे कोई न कोई टांग अढ़ायेगा लेकिन फिर भी प्रयास करना ना छोड़े आरम्भ में ही थोड़ी समस्या बनेगी लेकिन बाद में जो लोग आपके कार्यों में विघ्न डाल रहे थे वही सहयोग करने लगेंगे. पूर्व में किया परोपकार और भाग्य का साथ धन लाभ में सहायक बनेगा पर आज कार्य व्यवसाय से जितना धन मिलेगा खर्च के रास्ते पहले बना लेगा. आज परिजनों विशेषकर पिता से संबंध मधुर बनाये रखे इनसे कुछ ना कुछ फायदा हो सकता है. पैतृक कार्यो में भी रुचि रहेगी लेकिन भागदौड़ करना अखरेगा।. घरेलू सुख सुविधा में कुछ कमी अनुभव होगी. सेहत में भी छोटी मोटी संमस्या लगी रहेगी फिर भी कार्य बाधक नही बनेगी.
सिंह राशि- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आप असमंजस की स्थिति में रहेंगे. आपका स्वभाव पल पल में बदलने से लोग आपके ऊपर विश्वास नहीं करेंगे एक पल में आध्यात्मिक बाते करेंगे अगले ही पल मौज शौक में रुचि दिखाने से लोगों के बीच हास्य के पात्र बनेंगे आपकी छवि भी आडम्बरी जैसी बनेगी. कार्य व्यवसाय में ले देकर लाभजनक स्थिति बना लेंगे लेकिन इसके लिये किसी की खुशामद भी करनी पड़ेगी धन लाभ जरूरत के अनुसार हो ही जायेगा. नौकरी पेशाओ को अधिकारी वर्ग की बातों को अनसुना करने पर फटकार लग सकती है. गृहस्थी में माता को छोड़ अन्य किसी से नहीं बनेगी पति पत्नी में धन अथवा खर्च के कारण बहस होगी. भूमि भवन वाहन सुख मिलेगा लेकिन किसी अन्य के भाग्य से. सेहत कुछ समय के लिये प्रतिकूल होगी.
कन्या राशि- (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपका स्वभाव अटपटा रहेगा शुभ कर्मों को छोड़ वर्जित कार्यो में अधिक रुचि दिखाएंगे. काम धंधा मंदा रहेगा लेकिन आज अकस्मात लाभ होने की भी संभावना है. लापरवाही से बचे अन्यथा वंचित रह जाएंगे. आज आप अपना काम निकालने के लिये जिद का सहारा लेंगे अन्य लोगों को इससे काफी परेशानी होगी. क्रोध दिमाग पर रहेगा मांगे पूरी ना होने पर कलह पर उतारू हो जाएंगे. घर का वातावरण उथल पुथल रहेगा पति पत्नी अथवा अन्य परिजनों में शंकालु वृति के कारण झगड़ा हो सकता है. कामोतेजना आज अधिक रहेगी संयम रखें अन्यथा अपमानित हो सकते है. आंख एवं मस्तिष्क संबंधित संमस्या को छोड़ आरोग्य सामान्य रहेगा.
तुला राशि- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपको धैर्य से काम लेने की सलाह है मानसिक संतुलन कम रहेगा. किसी अन्य के करने पर लड़ाई पर उतारू हो जाएंगे.दिन के पूर्वार्ध में परिजन अथवा किसी अन्य से गलतफहमी बनेगी जल्दबाजी में कोई निर्णय ना ले अन्यथा बाद में पछतावा होगा. महिलाए भी बोलने से पहले विचार करें बेतुकी बातो से अपना ही सम्मान घटेगा. कार्य क्षेत्र पर धन अथवा किसी वस्तु के कारण झगड़ा हो सकता है यहां भी व्यवहारिकता से काम ले नहीं तो व्यवहार खराब होंगे. धन लाभ पाने के लिये आज बौद्धिक के साथ शारीरिक परिश्रम भी करना पड़ेगा तब जाकर काम चलाऊ हो सकेगा. मन मे गुप्त योजनाए बनाएंगे इनसे लाभ भी उठाएंगे.
वृश्चिक राशि- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप घरेलू संबंधों अथवा कार्यो को लेकर अत्यंत लापरवाह रहेंगे घरेलू कार्य या तो भूल जाएंगे या याद रहने पर भी टालने से परिजनों से गरमा गरमी हो सकती है. संताने भी आज जिद्दी व्यवहार करेंगी, जिनको पूरी करने पर खर्च करना पड़ेगा इसकारण यात्रा भी हो सकती है. कार्य व्यवसाय से आशा न होने पर भी अकस्मात धन लाभ होगा, जिससे थोड़ी राहत मिलेगी ज्यादा दौड़ धूप करने से बचेंगे फिर भी किसी न किसी कारण से करनी ही पड़ेगी. घर मे छोटे भाई बहन अथवा मित्रो, नौकरों से भी बहस होगी लेकिन नतीजा कुछ नही निकलेगा. संध्या का समय शांतिदायक रहेगा. हाथ, कान संबंधित समस्या रह सकती है.
Also Read: Sawan Vinayak Chaturthi 2024: आज रखा जाएगा सावन मास की विनायक चतुर्थी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि, आरती और महत्व
धनु राशि- (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपको कामना पूर्ति के अवसर देगा, लेकिन आलस्य और लापरवाही इसमे बाधक भी बनेगा. इनसे बचने का प्रयास करे तो दिन से आशाजनक लाभ उठा सकते है. कार्य क्षेत्र पर प्रतिस्पर्धी सर उठाएंगे फिर भी आप अपने कार्यकुशलता और सामाजिक प्रतिष्ठा के बल पर इनका शमन कर देंगे. व्यवसाय में आरम्भिक मशक्कत के बाद दोपहर बाद से लाभ मिलने लगेगा जो रात्रि तक रुक रुक कर चलता रहेगा. सामाजिक क्षेत्र पर किसी के वैर विरोध का सामना करना पड़ेगा. सरकारी उलझनों में फंसने की भी संभावना है. गृहस्थ में भी थोड़ा विरोध का सामना करना पड़ेगा, लेकिन यहां विजय आपकी ही होगी. दूर के व्यवसाय अथवा संबंध से आकस्मिक लाभ होगा. ठंड से बचे जुखाम बुखार की समस्या हो सकती है.
मकर राशि- (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन शुभफलों की प्राप्ती कराएगा. कई दिनों से चल रही योजना अथवा मनोकामना के आज पूर्ण होने से मानसिक रूप से प्रसन्न रहेंगे लेकिन शरीर मे ठंड के कारण छोटे मोटे विकार लगे रहेंगे फिर भी दिनचार्य को ज्यादा प्रभावित नही होने देंगे. नौकरिपेशाओ के लिये भी दिन विजय दिलाने वाला रहेगा. आज सहयोग की कमी रहने के बाद भी अपने पराक्रम और भाग्य का साथ मिलने से जटिल कार्यो को हल करने पर अधिकारियों की प्रशंसा के पात्र बनेंगे. व्यवसायी एवं नौकरी पेशा दोनो को ही नियमित आय से संतोष करना पड़ेगा अतिरिक्त आय बनाने के प्रलोभन से बचे अन्यथा परेशानी होगी. घर मे पति-पत्नी अथवा किसी अन्य से थोड़ी कलह के बाद ही शांति मिलेगी.
कुंभ राशि- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आपका स्वभाव शारीरिक दुर्बलता के कारण उदासीन बना रहेगा. अधिक मेहनत वाले कार्य करने में समर्थ नही रहेंगे फिर भी छोटे मोटे कार्य मे लगे रहेंगे. दिन के आरंभ से मध्यान तक कि दिनचर्या खराब रहेगी. कार्य करने की हिम्मत जुटाएंगे, लेकिन परिस्थिति कोई न कोई बाधा डालेगी मन मे उटपटांग विचार आएंगे. नौकरी वाले लोग भी मध्यान तक जबरदस्ती कार्य करेंगे, लेकिन दोपहर के बाद सेहत में थोड़ी चुस्ती आने लगेगी फिर भी यात्रा अथवा अन्य जोखिम वाले कार्यो से बच कर ही रहे दुर्घटना हो सकती है. कार्य व्यवसाय में आज सफलता कम ही मिलेगी. जोड़ तोड़ कर थोड़ा बहुत धन मिलेगा परन्तु तुरंत खर्च हो जाएगा.
मीन राशि- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपका मुख्य लक्ष्य अपने व्यावसायिक क्षेत्र में वृद्धि कर लाभ उठाने का रहेगा, इसके लिये सार्वजनिक क्षेत्र पर नए लोगों से जान पहचान बनाएंगे छोटी बड़ी यात्रा एवं परिश्रम आज अधिक करना पड़ेगा, लेकिन धन संबंधित कामनाये पूरी होने में फिर भी संशय बना रहेगा. नौकरी पेशाओ को भी कार्य के सिलसिले से यात्रा करनी पड़ सकती है. नए मित्रों से संपर्क, मेल मिलाप बढ़ेगा मशीनरी अथवा अन्य संसाधनों का लाभ होगा लेकिन यात्रा को सीधे धन लाभ से ना जोड़े अन्यथा उदासी ही मिलेगी. लाटरी सट्टे में निवेश का मन बनेगा, लेकिन ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा. घर के सदस्य आज एकमत रहने से शांति रहेगी.