मेष
गणेशजी कहते हैं कि पुराने मित्रों और रिश्तेदारों से मुलाकात होगी. नए मित्र बनेंगे. शुभ समाचार मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. काम में गति आएगी. विवेक का प्रयोग करें. लाभ में वृद्धि होगी. मित्रों के सहयोग से कोई बड़ी समस्या हल हो जाएगी. व्यापार अच्छा चलेगा. घर-बाहर सुख-शांति बनी रहेगी.
भाग्यशाली अंक: 18
भाग्यशाली रंग: गहरा हरा
वृषभ
गणेशजी कहते हैं कि मेहनत सफल होगी. बिगड़े काम बनेंगे. काम की सफलता से प्रसन्नता रहेगी. आमदनी में वृद्धि होगी. सामाजिक कार्य करने के अवसर मिलेंगे. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. जोखिम उठाने का साहस जुटा पाएंगे. साझेदारों से सहयोग मिलेगा. अनुकूल समय का लाभ उठाएं. धन की प्राप्ति होगी.
भाग्यशाली अंक: 9
भाग्यशाली रंग: गुलाबी
मिथुन
गणेशजी कहते हैं कि लेन-देन में सावधानी रखें. किसी अनजान व्यक्ति पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. शोक संदेश मिल सकता है. विवाद को बढ़ावा न दें. किसी के उकसावे में न आएं. व्यस्तता रहेगी. थकान और कमजोरी रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा. आय में निश्चितता रहेगी. व्यापार अच्छा चलेगा.
भाग्यशाली अंक: 12
भाग्यशाली रंग: भूरा
ये भी पढ़ें: क्या आपके पितर हैं नाराज? लाइफ में होने वाली ये 7 घटनाएं देती हैं संकेत, आषाढ़ अमावस्या पर उन्हें करें प्रसन्न
कर्क
गणेशजी कहते हैं कि आपको अपनी मेहनत का पूरा फल नहीं मिलेगा. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. बौद्धिक कार्य सफल होंगे. किसी प्रबुद्ध व्यक्ति से मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है. यात्रा मनोरंजक रहेगी. परिवार में शुभ कार्य हो सकते हैं. नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.
भाग्यशाली अंक: 4
भाग्यशाली रंग: आसमानी नीला
सिंह
गणेशजी कहते हैं कि संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के लिए यह सुनहरा अवसर साबित हो सकता है. भाग्य सुधारने के प्रयास सफल होंगे. रोजगार में वृद्धि के योग हैं. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. आय में वृद्धि होगी. व्यस्तता रहेगी. मित्रों की मदद कर पाएंगे.
भाग्यशाली अंक: 2
भाग्यशाली रंग: काला
कन्या
गणेशजी कहते हैं कि शत्रु परास्त होंगे. सरकारी सहयोग मिलेगा. विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. व्यापार से लाभ होगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. कोई बड़ा काम करने की योजना बन सकती है. काम पूरा होगा. सुख के साधनों पर खर्च होगा. प्रसन्नता रहेगी. लापरवाही न करें.
भाग्यशाली अंक: 17
भाग्यशाली रंग: नीला
ये भी पढ़ें: जुलाई में करना है विवाह या गृह प्रवेश, खरीदनी है कोई प्रॉपर्टी या नई गाड़ी? पंडित जी से जानें इस महीने के शुभ मुहूर्त
तुला
गणेशजी कहते हैं कि वाहन, मशीनरी आग आदि से हानि की संभावना है, अतः सावधान रहें. दूसरों के विवादों में हस्तक्षेप न करें. आवश्यक वस्तु समय पर न मिलने से निराशा होगी. बेकार की बातों पर ध्यान न दें. व्यापार अच्छा चलेगा. कोई जोखिम भरा या जोखिम भरा काम बिल्कुल न करें.
भाग्यशाली अंक: 16
भाग्यशाली रंग: नारंगी
वृश्चिक
गणेशजी कहते हैं कि तीर्थ यात्रा संभव है. सत्संग से लाभ होगा. सरकारी सहयोग से काम पूरे होंगे और लाभ भी होगा. व्यापार मनचाहा चलेगा. शेयर/स्टॉक मार्केट में जोखिम न लें. नौकरी में शांति रहेगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. दुष्ट लोग नुकसान पहुंचा सकते हैं. अपना ख्याल रखें.
भाग्यशाली अंक: 11
भाग्यशाली रंग: लाल
धनु
गणेशजी कहते हैं कि आर्थिक उन्नति के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे. कोई बड़ा काम पूरा कर पाएंगे. व्यापार में मनचाहा लाभ मिलेगा. काम पूरे होंगे. प्रसन्नता रहेगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. भाग्य आपका साथ देगा. स्वस्थ रहें. जोखिम न लें. भाइयों से सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि होगी.
भाग्यशाली अंक: 6
भाग्यशाली रंग: पीला
मकर
गणेशजी कहते हैं कि बकाया वसूली के प्रयास सफल होंगे. लंबी यात्रा हो सकती है. लाभ होगा. नए अनुबंध हो सकते हैं. रोजगार में वृद्धि होगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में वरिष्ठ से प्रसन्नता मिलेगी. प्रशंसा मिलेगी. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. लापरवाही न करें.
भाग्यशाली अंक: 7
भाग्यशाली रंग: हरा
ये भी पढ़ें: कब है जुलाई का पहला प्रदोष व्रत? किस समय करें पूजा और रुद्राभिषेक? नोट कर लें तारीख, मुहूर्त
कुंभ
गणेशजी कहते हैं कि व्यय वृद्धि के कारण तनाव रहेगा. किसी के उकसावे में न आएं. विवाद से बचें. पारिवारिक चिंता रहेगी. काम में मन नहीं लगेगा. व्यापार अच्छा चलेगा. आय होगी. विवेक का प्रयोग करें. जोखिम भरे कामों से बचें. मित्रों से सहयोग मिलेगा.
भाग्यशाली अंक: 3
भाग्यशाली रंग: नेवी ब्लू
मीन
गणेशजी कहते हैं कि रोजगार में वृद्धि होगी. व्यापारिक यात्रा लाभदायक रहेगी. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. नए वस्त्र और आभूषण की प्राप्ति होगी. कोई बड़ा काम पूरा होने से प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. निवेश लाभदायक रहेगा. भाग्य सुधारने के प्रयास सफल रहेंगे. विवाद से बचें. आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है.
भाग्यशाली अंक: 11
भाग्यशाली रंग: मैरून
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 05:45 IST