Thursday, December 19, 2024
HomeReligionAaj Ka Rashifal 23 August 2024: जानें कैसा बीतेगा आज का दिन,...

Aaj Ka Rashifal 23 August 2024: जानें कैसा बीतेगा आज का दिन, देखें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 23 August 2024: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से 23 अगस्त 2024 का राशिफल

मेष-रोजी-रोजगार के उचित अवसर मिलेंगे,नवीन कार्य की शुरूआत करने के लिए समय ठीक है,परंतु स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव,दुर्घटना या शल्य चिकित्सा का योग बन रहा है,कोई भी काम विशेष सावधानी से करें.

Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर भूलकर भी ना करें ये काम, नाराज हो सकते हैं श्रीकृष्ण

Chandra Grahan 2024: जल्द लगने जा रहा है साल का दूसरा चंद्रग्रहण, जानें क्या भारत में आएगा नजर

वृष-प्रयास व उत्साह से कई बिगड़े काम संवर जायेंगे,क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें,शत्रु हानि पंहुचाने की चेष्टा करेंगे.लोग आपकी पीठ पीछे निन्दा करेंगे,राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी,मामला-मुकदमें का निर्णय आपके पक्ष में जायेगा.

मिथुन-सरकार की ओर से धन व मान-सम्मान की प्राप्ति होगी,नौकरी में प्रमोशन के अवसर मिल सकता है,जीवन साथी से पूर्ण सुख व सहयोग मिलेगा.आय के साधनों में वृद्धि होगी,पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.

कर्क-नौकरी या व्यवसाय में परिवर्तन हो सकता है,जो भविष्य में लाभकारी सिद्ध होगा,रूके हुए काम पूरे होंगे,पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति भी संभव है,व्यापार में लेन-देन सावधानी से करें,शत्रु प्रबल होकर हावी हो सकता है.

सिंह-नया काम इस समय हाथ में न लें,कोई अप्रिय समाचार मिलेगा,जिससे मन एकदम परेशान व आप भयभीत हो उठेंगे,व्यर्थ के कार्यों से दूर रहें,वाहन सावधानी पूर्वक चलावें,परिश्रम का लाभ मिलेगा.

कन्या-व्यापार व कार्यक्षेत्र की चिन्ताओं से आप मुक्त हो जायेंगे,जीवन साथी से व्याप्त मतभेदों का निराकरण होगा,प्रेम-प्रसंगों में सपलता मिलेगी,मानसिक शांति के साथ-साथ उत्तम गृह सुख मिलेगा.

तुला-रोजी-रोजगार में अवरोध-विरोध का सामना हो सकता है,विरोधी प्रबल होकर हावी होंगे,चितांए व तनाव होगा,किसी भी कार्य विशेष सावधानी से करें अन्यता किसी विपत्ति में फँस सकते हैं,स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेंगे.

वृश्चिक-बिगड़ा हुआ कार्य सुधरेगा तथा धन प्राप्ति के लिए किए गए प्रयासों में बराबर सफलता मिलेगी,राजनैतिक वर्चस्व भी बढ़ेगा,मान-सम्मान,यश व कीर्ति में वृद्धि होगी,घर-गृस्थी में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.

धनु-कारोबार व कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त होंगे,आपके अपने परिश्रम का पूरा पूरा फल मिलेगा,अधिकारी व सहकर्मी आपके काम की प्रशंसा करेंगे.प्रेम-प्रसंगों में सपलता,समय खुशी से बीतेगा.

मकर-आस-पड़ोस व मित्रों का सहयोग मिलेगा,कोरोबार के हालात पुछले दिनों से कुछ बेहतर होंगे,लंबे समय से रूके काम पूरे होंगे,किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का प्रोगाम बन सकता है.विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी.

कुंभ-नई नौकरी मिलने की प्रयास सफल होने की संभावना,विघ्न बाधाओं के वाबजूद सफलता तथा धन प्राप्ति के साधन बनेंगे,परिश्रम सफल होगी,कोई पुराना दिया हुआ उधार पैसा वसूल होगा,आप अपने बुद्धि विवेक से आवश्यक कार्यों में सफलता पायेंगे.

मीन-मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे,आय में कुछ कमी रहेगी,फिर भी आय के साधन निर्वाह योग्य बने रहेंगे,जमीन-जायदाद संबंधी कार्य में परेशानी होने की संभावना,स्वजन-मित्रों से मनमुटाव हो सकता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular