Thursday, December 19, 2024
HomeReligionAaj Ka Rashifal 2 August 2024: आज का दिन किन राशि वालों...

Aaj Ka Rashifal 2 August 2024: आज का दिन किन राशि वालों के लिए रहेगा कष्टकारी, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 2 August 2024: मेष राशि – आज आपको किसी खास व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा.हो सकता है यह व्यक्ति आने वाले समय में आपके जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलाव भी लाये.स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो आज का दिन आपके लिए ठीक ठाक रहने वाला है.व्यापार एवं कार्यक्षेत्र में आप अपनी ऊर्जा को बढ़ाने का प्रयास करेंगे.व्यापार या फिर कार्यक्षेत्र में आप शानदार प्रदर्शन करेंगे.
शुभ अंक—1
शुभ रंग—लाल

वृष राशि – आज दिन के शुरुआत में करियर और व्यापार में अत्यधिक प्रयासों की जरूरत होगी.आप अपने काम को करने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास करेंगे.बस यह ध्यान रहे कि आप किसी भी प्रकार का जोखिम न लें.पारिवारिक जीवन कुछ अस्त—व्यस्त रह सकता है.लेकिन चीजें स्वतः सुधरती जाएंगी और आप स्थिति को ध्यान में रखते हुए चीजों को सही ढंग से निपटने में सक्षम भी होंगे.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—काला

मिथुन राशि- आज व्यापार में आपका प्रदर्शन सुधरता जाएगा.आर्थिक रूप से आपको कई तरह के फायदे भी प्राप्त होने वाले हैं.अचानक कही से धन लाभ हो सकता है.कार्यक्षेत्र में योग्यताओं को दिखाने का अवसर मिलेगा.दोस्तों या रिश्तेदारों से उधार लेने या देने से बचें.हो सकता है पैसों की बात को लेकर आपके रिश्ते खराब हो जायें.निवेश की योजना सोच-समझकर बनानी होगी.
शुभ अंक—3
शुभ रंग—हरा

कर्क राशि- आज आप अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने में सक्षम होंगे.आपको अपनी वित्तीय स्थिति पर खास ध्यान देना होगा.आकस्मिक हानि के लिए भी तैयार रहना होगा.हालांकि व्यापार में मेहनत अगर सही दिशा में करते हैं तो इस आकस्मिक हानि से बच सकते हैं.बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.परिवार के साथ बाहर घूमने का प्लान बनायेंगे.
शुभ अंक—4
शुभ रंग—उजला

सिंह राशि- आज आपको आय और व्यय पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी. किसी भी कार्य को छोटा न समझें.पैसा कमाने के अवसर को अपने हाथ से मत जाने दें.भाई-बहन के साथ संबंध अच्छे रहने की संभावना है.वो आपकी किसी-न-किसी रूप में मदद करेंगे.घर का माहौल अधिक शांतिपूर्ण रहेगा.ज्यादा मेहनत आपको थका सकती है.स्वास्थ्य की ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.
शुभ अंक—5
शुभ रंग—लाल

कन्या राशि- आज कैरियर में नया अवसर मिलता महसूस होगा.आप हर कार्य पूरे आत्मविश्वास और दृढ़ मनोबल के साथ पूरा करेंगे.परिवार के किसी सदस्य के साथ वाद-विवाद हो सकता है.चीजों को बहुत दिल से नहीं लगाएं,अन्यथा भावनात्मक उतार-चढ़ाव से आप बहुत ज्यादा थका महसूस करेंगे.माता का स्वास्थ्य आपकी चिंता में वृद्धि कर सकता है.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—काला

तुला राशि- आज व्यापार में अच्छा फायदा होता दिख रहा है.पेशेवर मोर्चे पर प्रगति होने पर आपकी सामाजिक स्थिति में भी सुधार होगा. हालांकि इस सप्ताह पैसा आपके लिए एक बड़ा मुद्दा हो सकता है. धन जितना संभव हो उतना बचाना सीखें. इस समय किसी भी मशीनरी प्रोजेक्ट में निवेश करने के लिए सही समय नजर नहीं आ रहा. दापंत्य जीवन में मधुरता रहेगी.
शुभ अंक—2
शुभ रंग—ब्लू

Also Read: Raksha Bandhan 2024 Date: रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, सही टाइम और भद्रा काल कब है? जानें ज्योतिषाचार्य से सबकुछ

वृश्चिक राशि- आज कार्यक्षेत्र एवं व्यापार दोनों ही क्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.जल्दबाजी में कोर्इ भी निर्णय नहीं लें.प्रोफेशनल रिश्तों को बहुत अधिक सावधानी से संभालने की जरूरत होगी.अगर आप लोगों के साथ सावधानीपूर्वक व्यवहार नहीं करेंगे तो आपको विवादित स्थिति का सामना भी करना पड़ सकता है.आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत ज्यादा सचेत रहना होगा.
शुभ अंक—4
शुभ रंग—मैरून

धनु राशि- आज प्रॉपर्टी में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. यात्रा या फिर अपने से छोटों की देखभाल में पैसे खर्च कर सकते हैं. आप किसी को पैसे दान करने या किसी की आर्थिक मदद करने के बारे में सोच सकते हैं.शत्रु आपके संसाधनों का दुरुपयोग करेंगे. आपको किसी पर भी आंखें बंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—पीला

मकर राशि- आज आप कार्यक्षेत्र में बुद्धिमत्ता पूर्ण निर्णय लेंगे.हालांकि करियर में थोड़ा कठिन अनुभव महसूस कर सकते हैं.आपको अपने सहकर्मियों, उच्चाधिकारियों और व्यवसायिक सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखने के लिए बहुत अधिक प्रयास करना होगा. अपनी वित्तीय स्थिती को अच्छे से समझकर ही किसी भी भौतिक वस्तु में निवेश करें.
शुभ अंक—7
शुभ रंग—काला

कुंभ राशि- आज व्यापार को एक बार फिर से नयी योजना के साथ शुरू करेंगे. यही नयी योजना आपके व्यापार को सफलता की दिशा में ले जाएगी. कार्यक्षेत्र में निष्ठापूर्वक किए गए प्रयास आपको अच्छे परिणाम देंगे. नर्इ संभावनाओं को तलाशने में आप सक्षम होंगे.कई दिनों से आप यात्रा की योजना बना रहे हैं.यह योजना पूरी होती नजर आ रही है. प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं,यह आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगा.
शुभ अंक—3
शुभ रंग—ब्लू

मीन राशि- आज आपकी ऊर्जा में गिरावट आ सकती है. अपने खान—पान पर विशेष ध्यान दें. मित्रों और रिश्तेदारों के साथ आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे. जरूरत के समय उनका समर्थन प्राप्त होगा.दापंत्य जीवन में अनबन हो सकती है अत: आपको सावधानी से इसका ध्यान रखना होगा. बाहरी व्यक्ति से कोई भी वादा करने से पूर्व पुर्नविचार अवश्य करें.
शुभ अंक—9
शुभ रंग—पीला


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular