Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionAaj Ka Rashifal 12 September 2024: ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से...

Aaj Ka Rashifal 12 September 2024: ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से जानें मेष से मीन राशि का आज का राशिफल.

Aaj Ka Rashifal 12 September 2024:  आज 12 सितंबर 2024 को मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए दिन औसत रहने वाला है. यहां से जानें ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा से आज का राशिफल

मेष राशि वालों की आर्थिक परेशानी दूर होगी

मेष– सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में प्रभाव बढ़ेगा और महत्वपूर्ण पद पा सकेंगे. वांछित उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा,दोस्तों से संबंधों में सुधार में मधुरता आएगी,बुद्धि-चतुरता से आर्थिक परेशानी दूर होगी,

वृष राशि वालों के अविवाहित बच्चों के रिश्ते आएंगे

वृष-विशिष्टजनों के सहयोग से विवादास्पद मामलें दूर होगी,सरकारी पक्ष का सहयोग-समर्थन मिलेगा,मान-यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी,घर में अविवाहित बच्चों के रिश्ते आएंगे,घर-परिवार में शांति का वातावरण रहेगा.

Surya Grahan 2024 Rashi Effect: पितृ पक्ष के दौरान लगने जा रहा है सूर्यग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

मिथुन राशि वालों का रूका हुआ काम पूरा होगा

मिथुन-अनेक रचनात्मक कार्यो की प्रेरणा मिलेगी,सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी,आजीविका की दिशा में चले आ रहे प्रयास पूर्ण होंगे,घर-गृहस्थी का अच्छा सुख मिलेगा.उदर रोग,बुखार आदि से परेशान हो सकते हैं.

कर्क राशि वालों की रोग-ऋण से मुक्ति संभव है

कर्क-शुभ समाचार की प्राप्ति होगी,बच्चों की तरफ से खुशखबरी प्राप्त होगी.घर और बाहर आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी,आरोग्य सुख अछ्छा रहेगा,रोग-ऋण से मुक्ति संभव है,मकान-वाहन आदि का सुख मिलेगा.

सिंह राशि वालों के घर में घर में खुशी का वातावरण रहेगा

सिंह-आज का दिन सुख-शांति से व्यतीत होगा,आर्थिक लाभ,घर में खुशी का वातावरण रहेगा.व्यावहारिक कुशलता एवं बौद्धिक चतुरता से अनेक समस्याओं का समाधान निकलेगा,चल ओर अचल सम्पत्ति का लाभ होगा.  

कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति अनुकूल सुदृढ़ होगी

कन्या-अनायास धन व कार्य की प्राप्ति होगी.अपनी सूझबूझ से सारे कार्य बना लेंगे.रोजी-रोजगार की स्थिति मजबूत होगी.आर्थिक स्थिति अनुकूल सुदृढ़ होगी,कारोबार के सिलसिले में यात्रा करने का योग है.

तुला राशि वालों को प्रतियोगी परीक्षा में अनुकूल परिणाम मिलेंगे

तुला-नौकरी नया पद-पोजीशन-अधिकार मिलने की संभावना,महत्वपूर्ण कार्य में सफलता,महिला वर्ग के सम्पर्क से लाभ होगा,छात्रों के लिए समय उत्साहबर्धक रहेगा,प्रतियोगी परीक्षा में अनुकूल परिणाम मिलेंगे.

वृश्चिक राशि वालों की मान-यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी

वृश्चिक-रोजी-रोजगार के क्षेत्र से कोई शुभ समाचार मिलेगा,मान-यश-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी,परिवार मे मांगलिक कार्य में व्यस्त रहेंगे.मनपसन्द उपहार मिलेंगे,व्यावसायिक स्थिति मजबूत होगी.

धनु राशि वालों पर आर्थिक लाभ के अवसर बढ़ेंगे

धनु-सफलता आपके दरवाजे पर दस्तक देगी,सरकारी कार्य में प्रगति होगी.हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति,धनलाभ होगा.बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा,आर्थिक लाभ के अवसर बढ़ेंगे,जमीन-मकान,कृषि संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी.

मकर राशि वालों की एकाधिक स्रोतों से आमदनी होगी

मकर-मन उच्चाभिलाषी रहेगा,रोजगार संबंधीं समस्यायें हल होगी,कोई नया कार्य की योजना सफल होगी.व्यापार में अपेक्षित सफलता मिलेगी,एकाधिक स्रोतों से आमदनी होगी,बन्धु-बान्धव और प्रियजल आपसे उपकृत रहेंगे.

कुंभ राशि वालों की रोजी-रोजगार की स्थिति मजबूत होगा

कुंभ-आपको कोई नया कार्य या प्रोजेक्ट प्राप्त हो सकता है,घर में कोई शुभ कार्य सम्पन्न कर सकते हैं,आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.संतान पक्ष से सुखद अनुभूति होगी,रोजी-रोजगार की स्थिति मजबूत होगा.

मीन राशि वालों का यात्रा के योग बन सकते हैं

मीन-आजीविका में परिवर्तन होने की संभावना,दूर की यात्रा के योग बन सकते हैं,परिवार में नए मेहमान का आगमन होगा.दैनिक समस्याओं का समाधान मिलेगा,पारिवारिक उलझनें दूर होगी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular